Share Market Update: भारी उथल-पुथल से भरे कारोबार के बाद मंगलवार को बाजार अंतत: चढ़कर बंद हुआ. इस तरह पिछले 5 दिनों से लगातार आ रही गिरावट से बाजार उबरने में कामयाब रहा. करीब 1,500 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा की तेजी में रहा.
घरेलू बाजार पर प्री-ओपन सेशन से ही दबाव बना हुआ था. प्री-ओपन में सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. बाजार खुलने के बाद यह और ज्यादा गिर गया. सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स 1,063 अंक से ज्यादा गिरकर 56,428 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 285 अंक गिरकर 17 हजार से नीचे आ चुका था.
हालांकि बाद में बाजार की स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिला. दोपहर तक बाजार ने करीब हजार अंक की गिरावट की भरपाई कर ली. दिन का कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 366.64 अंक (0.64 फीसदी) की बढ़त के साथ 57,858.15 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी में 118.30 अंक (0.69 फीसदी) की तेजी रही और यह 17,267.40 अंक पर रहा.
अमेरिका में अनुमान से पहले ब्याज दरें (Fed Reserve Rate Hike) बढ़ाए जाने की आशंका के चलते दुनिया भर के बाजारों पर प्रेशर बना हुआ है. इसके कारण सोमवार को घरेलू बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट में रहे. सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद सेंसेक्स 1,545.67 अंक (2.62 फीसदी) गिरकर 57,491.51 अंक पर और एनएसई निफ्टी 468.05 अंक (2.66 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,149.10 अंक पर रहा.
इससे पहले पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 2000 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 427.44 अंक (0.72 फीसदी) गिरकर 59,037.18 अंक पर और निफ्टी 139.85 अंक (0.79 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,617.15 अंक पर बंद हुआ था. पिछले सप्ताह सोमवार को बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ था. उसके बाद हर रोज घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई.