scorecardresearch
 

Share Market Close: बाजार को समझ आ गया बजट, Nifty पहुंचा 17800 के करीब

सोमवार को आर्थिक समीक्षा के बाद बाजार ने करीब 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार को बंद किया था. सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा और निफ्टी में करीब 240 अंक की तेजी रही थी. बजट के दिन बाजार में भारी उथल-पुथल रही.

Advertisement
X
बाजार में बनी है तेजी
बाजार में बनी है तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स करीब 700 अंक उछला
  • निफ्टी में भी 1.15% से ज्यादा तेजी

Share Market Update: बजट के दिन भारी उथल-पुथल के बाद अब बाजार इसका सार समझ चुका है. बजट से मिले संकेतों के दम पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन बाजार में तेजी आई. आज कारोबार समाप्त होने के बाद एनएसई निफ्टी 17,800 अंक के करीब पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.

Advertisement

आज बाजार ने कारोबार की अच्छी शुरुआत की. बाजार प्री ओपन से ही ग्रीन रहा और इसकी तेजी लगातार बनी रही. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 500 अंक चढ़ चुका था. जब कारोबार समाप्त हुआ तो यह 695.76 अंक (1.18 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,558.33 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 203.15 अंक (1.16 फीसदी) चढ़कर 17,780 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले मंगलवार को बजट के दिन बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली. बजट भाषण से पहले बाजार 1.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में चल रहा था, बाद में वह एक समय करीब 0.50 फीसदी की गिरावट में चला गया. बीएसई सेंसेक्स बजट भाषण के दौरान एक समय करीब 1000 अक चढ़ गया था. वित्त मंत्री का संबोधन समाप्त होने के कुछ ही देर बाद यह 250 अंक से ज्यादा गिर गया. सेंसेक्स में करीब 13 सौ अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 848.40 अंक (1.46 फीसदी) चढ़कर 58,862.57 अंक पर और निफ्टी 237 अंक (1.37 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,576.85 अंक पर रहा.

Advertisement

सोमवार को भी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. सोमवार को आर्थिक समीक्षा के बाद बाजार ने करीब 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार को बंद किया था. सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा और निफ्टी में करीब 240 अंक की तेजी रही थी. बाजार को इस बजट से काफी उम्मीदें थीं. सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स पर स्टार्टअप और नई मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को राहत देने के अलावा कोई बदलाव नहीं किया. बाजार कॉरपोरेट टैक्स की दरें कम किए जाने की उम्मीद में था. हालांकि इंफ्रा जैसे अहम सेक्टर पर जोर रहने से बाजार को सपोर्ट मिला.

 

Advertisement
Advertisement