Share Market Update: यह सप्ताह घरेलू शेयर बाजार के लिए बुरा साबित हो रहा है. गुरुवार को बाजार लगातार तीसरे दिन 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. आईटी, टेक और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों की गिरावट ने बाजार का हाल खराब किया. इसके चलते बीएसई सेंसेक्स 634 अंक गिरकर 60 हजार के स्तर से नीचे आ गया.
दोनों मेजर इंडेक्स प्री-ओपन से ही रेड में रहे. जैसे ही सेशन ओपन हुआ, गिरावट बढ़ गई. सुबह 09:20 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 170 अंक गिरकर 60 हजार से नीचे 59,930 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. दोपहर तक बाजार की गिरावट 500 अंक से अधिक हो गई. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 634.20 अंक (1.06 फीसदी) लुढ़ककर 59,464.62 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 181.40 अंक (1.01 फीसदी) गिरकर 17,757.00 अंक पर रहा.
इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी घरेलू बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा कि गिरावट आई थी. बुधवार को सेंसेक्स 656.04 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 60,098.82 अंक पर और एनएसई निफ्टी 174.65 अंक (0.96 फीसदी) गिरकर 17,938.40 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को भी दिनभर बाजार पर दबाव बना रहा था. दोपहर में गिरावट में आने के बाद बाजार फिर उबर ही नहीं पाया. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 554.05 अंक (0.90 फीसदी) गिरकर 60,754.86 अंक पर और निफ्टी 193.50 अंक (1.06 फीसदी) गिरकर 18,113.05 अंक पर बंद हुआ था.
एनालिस्ट इसके लिए महंगाई, कच्चा तेल की अधिक कीमत और बिकवाली को जिम्मेदार मान रहे हैं. अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से इन्वेस्टर्स का रुझान बदला है. दुनिया भर में महंगाई कई दशकों के उच्च स्तर पर है. इन सब कारणों से माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व मार्च में ब्याज दर बढ़ा सकता है. दुनिया भर के इन्वेस्टर्स को इसका डर सता रहा है. इसके साथ ही कच्चा तेल के सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच जाने से भी शेयर बाजारों पर प्रेशर बढ़ा है. ये सब कारण मिलकर दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली को बढ़ावा दे रहे हैं.
सेंसेक्स की कंपनियों में से 8 को छोड़ बाकी 22 के शेयर गिरकर बंद हुए. बजाज फिनसर्व को सबसे ज्यादा 4.58 फीसदी का नुकसान हुआ. इंफोसिस और टीसीएस में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. टेक महिंद्रा, विप्रो और एचसीएल टेक जैसी अव्वल आईटी कंपनियां भी नुकसान में रहीं. बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने भी खराब परफॉर्म किया. सेंसेक्स की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ.