scorecardresearch
 

Share Market Close: बिकवाली के प्रेशर में बिखरा बाजार, दूसरे दिन भी 1% से ज्यादा गिरावट

इससे पहले मंगलवार को दिनभर बाजार पर दबाव बना रहा था. दोपहर में गिरावट में आने के बाद बाजार फिर उबर ही नहीं पाया. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 554.05 अंक (0.90 फीसदी) गिरकर 60,754.86 अंक पर और निफ्टी 193.50 अंक (1.06 फीसदी) गिरकर 18,113.05 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement
X
एक दिन पहले भी गिरा था बाजार
एक दिन पहले भी गिरा था बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगातार दूसरे दिन आई 1% से ज्यादा गिरावट
  • बाजार पर चौतरफा बिकवाली का दबाव

Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार पर इस सप्ताह के तीसरे दिन भी बिकवाली का प्रेशर बना रहा. कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच हुई बिकवाली के चलते लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 650 अंक से ज्यादा टूट गया तो एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 18 हजार अंक के स्तर से नीचे उतर गया.

Advertisement

प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में दोनों प्रमुख सूचकांक ग्रीन में थे. हालांकि जैसे ही सेशन ओपन हुआ, बाजार धड़ाम हो गया. खुलने के दो-तीन मिनटों में ही सेंसेक्स 280 अंक से ज्यादा की गिरावट में चला गया. जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, गिरावट बड़ी होती गई. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 656.04 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 60,098.82 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 174.65 अंक (0.96 फीसदी) गिरकर 17,938.40 अंक पर बंद हुआ.

इससे पहले मंगलवार को भी दिनभर बाजार पर दबाव बना रहा था. दोपहर में गिरावट में आने के बाद बाजार फिर उबर ही नहीं पाया. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 554.05 अंक (0.90 फीसदी) गिरकर 60,754.86 अंक पर और निफ्टी 193.50 अंक (1.06 फीसदी) गिरकर 18,113.05 अंक पर बंद हुआ था. इस तरह आज लगातार दूसरे दिन घरेलू बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही.

Advertisement

अमेरिकी बाजार मंगलवार के कारोबार में बड़ी गिरावट में रहे. ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से वॉल स्ट्रीट में गिरावट का माहौल बना हुआ है. इसके कारण टेक कंपनियों के शेयरों पर प्रेशर रहा. वहीं दूसरी ओर Goldman Sachs के रिजल्ट के बाद बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर भी दबाव में हैं. इसका असर आज एशियाई बाजारों पर देखने को मिला. लगभग सारे एशियाई बाजार गिरावट में रहे. जापान का निक्की करीब 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ.

वैश्विक बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को विदेशी निवेशक और घरेलू निवेशक दोनों बिकवाल रहे थे. FPI ने जहां 1,254.95 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, वहीं डीआईआई ने 220.2 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले. बाजार पर इस बिकवाली का भी दबाव है.

सेंसेक्स की 30 में से मात्र 7 कंपनियों के शेयर फायदे में रहे. सबसे ज्यादा 2.77 फीसदी की गिरावट इंफोसिस में आई. सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.02 फीसदी की मामूली तेजी आई, जबकि दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के शेयर 1.87 फीसदी गिर गए. सेक्टरवाइज देखें तो ज्यादातर इंडेक्स गिरावट में रहे. इससे पता चलता है कि बाजार किस कदर चौतरफा बिकवाली की चपेट में है. आईटी और टेक सेक्टर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. टेलीकॉम, फाइनेंस, एफएमसीजी और बैंकिंग जैसे मेजर सेक्टर को भी नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement