Share Market Update: भारत के साथ-साथ दुनिया भर में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और महामारी की तीसरी लहर का जोखिम गहरा हो चला है. इसका असर दुनिया भर के बाजारों पर देखने को मिल रहा है. हर जगह इन्वेस्टर्स सतर्कता बरत रहे हैं. इसके चलते गुरुवार को घरेलू बाजार उथल-पुथल के बाद लगभग फ्लैट बंद हुआ. दोनों प्रमुख सूचकांकों में मामूली गिरावट रही.
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों प्री-ओपन में रेड रहे. बाजार खुलने के बाद भी दोनों की गिरावट बनी रही. दिन के कारोबार के दौरान दोनों सूचकांक कभी रेड तो कभी ग्रीन होते रहे. हालांकि बाजार में यह वोलेटिलिटी सीमित दायरे में रही. कोविड के मामले बढ़ने से एनर्जी, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर प्रेशर में रहे.
कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 12.17 अंक (0.02 फीसदी) गिरकर 57,794.32 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी सीमित दायरे के उतार-चढ़ाव के बाद 9.65 प्वायंट (0.056 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,203.95 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा दिन है जब घरेलू बाजार लाल निशान में बंद हुए हैं.
इससे पहले बुधवार को घरेलू बाजार की दो दिनों की तेजी पर लगाम लग गई थी. सीमित दायरे के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 90.99 अंक (0.16 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 57,806.49 अंक पर और एनएसई निफ्टी भी 19.65 अंक (0.11 फीसदी) गिरकर 17,213.60 अंक पर बंद हुआ था. सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में बाजार करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुआ था.
एशियाई बाजारों को देखें तो कोई साफ ट्रेंड नहीं दिख पाया. जापान का निक्की 0.07 फीसदी गिरकर हुआ तो चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में रहे. बुधवार को वॉल स्ट्रीट में भी उथल-पुथल देखने को मिला था.