Share Market Update: घरेलू शेयर बाजार ने नए साल की बंपर शुरुआत की है. सोमवार को साल के पहले सेशन में घरेलू शेयर बाजार 1.60 फीसदी तक चढ़ गए. प्री-ओपन सेशन में फ्लैट रहने के बाद बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी 0.50 फीसदी तक चढ़ गए. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ते गया, दोनों सूचकांक ऊपर चढ़ते गए.
सत्र समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 929.40 अंक (1.60 फीसदी) की जबरदस्त तेजी के साथ 59,183.22 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी भी 271.65 अंक (1.57 फीसदी) उछलकर 17,625.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक की बढ़त में रहा.
इससे पहले घरेलू शेयर बाजार ने साल 2021 का सकारात्मक समापन किया था. पिछले सप्ताह शुक्रवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 459.50 अंक (0.80 फीसदी) की बढ़त के साथ 58,253.82 अंक पर और एनएसई निफ्टी 160.25 अंक (0.93 फीसदी) चढ़कर 17,364.20 अंक पर रहा था. बीते साल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 24 फीसदी की तेजी आई. निफ्टी 2021 में 23.87 फीसदी और सेंसेक्स 21.69 फीसदी की बढ़त में रहा.
बीते साल के दौरान अक्टूबर महीने में घरेलू बाजार ने ऑल टाइम अचीव किया था. 18 अक्टूबर को सेंसेक्स 61,765.59 अंक पर और निफ्टी 18,477.05 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स एक समय 62,250 अंक के करीब और निफ्टी 18,600 अंक के पार चला गया था.
सोमवार के कारोबार में नेस्ले, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और डॉ रेड्डीज को छोड़ सेंसेक्स के बाकी 26 शेयरों में तेजी रही. बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर ने जबरदस्त परफॉर्म किया. हेल्थकेयर को छोड़ बीएसई पर सारे सेक्टर ग्रीन रहे. बैंकेक्स, फाइनेंस और मेटल सेक्टर 2.55 फीसदी तक की बढ़त में रहे.