Multibagger Stocks: साल 2021 घरेलू शेयर बाजार (Share Market) के लिए अब तक शानदार रहा है. इस दौरान न सिर्फ प्रमुख सूचकांकों में रिकॉर्ड तेजी आई, बल्कि कई पेनी यानी सस्ते शेयरों (Penny Stocks) ने भी निवेशकों को मालामाल किया. एग्री बायोटेक कंपनी (Agri Biotech Company) इक्विप सोशल इंपैक्ट टेक्नोलॉजीज (Equippp Social Impact Technologies) भी इनमें से एक है. पिछले 20 महीने के दौरान कंपनी का शेयर रिकॉर्ड 41,850 फीसदी चढ़ा है.
इस तरह से हासिल की ऊंचाई
पहले प्रोसीड इंडिया (Proseed India) के नाम से जानी जाने वाली इस कंपनी का शेयर 24 मार्च 2020 को महज 0.20 रुपये पर था, जो इस साल 24 नवंबर को 83.90 रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब ये हुआ कि जिन लोगों ने 24 मार्च 2020 को कंपनी के शेयरों पर एक लाख रुपये लगाए होंगे, उनका निवेश इन 20 महीनों में बढ़कर 4.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया होगा.
7,200 फीसदी तक चढ़े इन कंपनियों के शेयर
इस दौरान कई अन्य कम भाव वाले शेयरों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी (3I Infotech) का शेयर इस दौरान 1.20 रुपये से 8,104 फीसदी उछलकर 98.45 रुपये पर पहुंच गया. इस अवधि में रोहित फेरो टेक (Rohit Ferro-Tech), डिगजैम (Digjam), स्टैम्पेड कैपिटल (Stampede Capital), जिंदल फोटो (Jindal Photo), ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group), टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices Maharashtra), जीआईटीएफ इंफ्रालॉजिस्टिक्स (JITF Infralogistics), जिंदल पॉली इंवेस्टमेंट (Jindal Poly Investment), लॉयड स्टील्स (Lloyds Steels), एसईएल मैन्यूफैक्चरिंग (SEL Manufacturing), सीजी पावर (CG Power and Industrial Solutions), प्रकाश स्टीलेज (Prakash Steelage) और सिंटेक्स प्लास्टिक्स (Sintex Plastics) जैसी कंपनियों के शेयर 2,000 से 7,200 फीसदी तक चढ़े.