बीते कारोबारी दिन मामूली बढ़त के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर आ गए. हालांकि, दोपहर बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 230.04 अंक या 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 39,073.92 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 78 अंक की बढ़त के साथ 11,550 अंक के स्तर पर ठहरा.
बीएसई इंडेक्स पर टॉप लूजर में एयरटेल था. वहीं, अल्ट्राटेक, एशियन पेंट, मारुति और एलएंडटी के शेयर में भी सुस्ती रही. अरग टॉप गेनर की बात करें तो इंडसइंड बैंक, रिलायंस, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक शामिल हैं. इस बीच, रुपये ने बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हासिल की गई कुछ बढ़त को बाद में गंवा दिया, हालांकि अंत में भारतीय मुद्रा, डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती के साथ 74.30 के स्तर पर बंद हुई.
मंगलवार को बढ़त के साथ बंद
बिकवाली के दबाव के बावजूद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ, हालांकि पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा. सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,000 के ऊपर तक चढ़ा, लेकिन सत्र के आखिर में पिछले सत्र से महज 44.80 अंकों यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 38,843.88 पर बंद हुआ. निफ्टी पिछले सत्र से सिर्फ 5.80 अंकों की बढ़त के साथ 11,472.25 पर बंद हुआ.
15 शेयर बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 15 शेयरों में गिरावट रही. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (4.39 फीसदी), एसबीआईएन (3.28 फीसदी), टेक महिंद्रा (221 फीसदी), एशियन पेंट (1.92 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (1.62 फीसदी) शामिल रहे.
ये पढ़ें—बड़ी बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स में आई 214 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी उछाल
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एनटीपीसी (1.61 फीसदी), सनफार्मा (1.55 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.48 फीसदी), टाटा स्टील (1.26 फीसदी) और एलएंडटी (1.13 फीसदी) शामिल रहे.