शेयर बाजारों में बढ़त का रुख बरकरार है. सुबह के कारोबारी सत्र में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 52,000 अंक के पार पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी तेजी देखी गई.
सेंसेक्स में 600 की तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सोमवार को 51,907.75 अंक पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान इसने 52,235.97 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 51,544.30 पर बंद हुआ था. कारोबार की समाप्ति पर यह 609.83 अंक की तेजी के साथ 52,154.13 अंक पर बंद हुआ.
देखें आजतक लाइव टीवी
बैंकिंग-वित्त में चमक
इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और बजाज फिनसर्व जैसी सभी प्रमुख बैंकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में बढ़त रही. सेंसेक्स पर सबसे अधिक लाभ में एक्सिस बैंक का शेयर रहा जो 5.88% तक चढ़कर बंद हुआ..
निफ्टी भी पीछे नहीं
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के सूचकांक निफ्टी में शुरुआत से बढ़त रही. निफ्टी सोमवार को 15,270.30 अंक पर खुला. दिन में कारोबारी सत्र में इसने 15,340.15 अंक के उच्च स्तर को छुआ. निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 22 के शेयर ग्रीन जोन में रहे.
टेक कंपनियां नुकसान में
निफ्टी पर भी सबसे अधिक लाभ में एक्सिस बैंक का शेयर रहा. यह 6.21% तक चढ़ गया. जबकि सेंसेक्स पर इन्फोसिस को छोड़कर अन्य टेक कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. टेक कंपनियों में टीसीएस का शेयर सेंसेक्स पर सबसे अधिक नुकसान में रहा. इसका शेयर 1.60% तक टूट गया.
बजट पर आगे बढ़ने का असर
सरकार ने बजट में बैंकिेंग क्षेत्र में सुधार और निजीकरण को बढ़ावा देने की घोषणा की थी. शनिवार को संसद में बजट चर्चा समाप्त हो गई और सरकार ने इन सुधारों पर आगे बढ़ने की मंशा साफ कर दी जिसे बाजार ने हाथों-हाथ लिया है.
ये भी पढ़ें: