Share Market Open: सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार ने मंगलवार को कारोबार की शुरुआत के साथ ही बाउंस बैक किया. BSE Sensex करीब 300 अंक से ज्यादा, तो निफ्टी भी लगभग 120 अंक चढ़कर खुला. सुबह के कारोबार की तेजी दोपहर तक भी जारी रही और दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा चढ़ गया.
सेंसेक्स चढ़ा 1100 अंक से ज्यादा
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 56,747.14 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को ये 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 57,000 अंक के पार खुला. सुबह के कारोबार में इसमें लगातार तेजी देखी गई. दोपहर के कारोबारी सत्र में भी बढ़त का रुख कायम रहा और सेंसेक्स में 1100 अंक से ज्यादा चढ़ा और दिन में 57,905.63 अंक के उच्च स्तर को छुआ.
निफ्टी में आई चमक
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी भी मंगलवार को चमक देखी गई. ये करीब 120 अंक की बढ़त लिए खुला. सुबह के सत्र से शुरू हुई तेजी दोपहर के कारोबार सत्र में बरकरार रही. कारोबार सत्र के दौरान इसने लगभग 300 अंक की बढ़त हासिल की और 17,251.65 अंक के उच्च स्तर को छुआ.
बैंकिंग शेयरों ने पकड़ी तेजी
सेंसेक्स पर शामिल 30 कंपनियों में दोपहर के कारोबार में ICICI Bank का शेयर टॉप पर रहा. इसमें 3.51% तक की बढ़त पर कारोबार हो रहा है. वहीं Top Gainers में बैंकिंग शेयरों का जलवा दिखा. टॉप-5 में कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक के अलावा सिर्फ मारुति सुजुकी और टाटा स्टील का शेयर रहा. वहीं ग्रीन जोन में एसबीआई, पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर रहा.
निफ्टी पर Hindalco का जलवा
इसी तरह निफ्टी पर हिंडाल्को का जलवा रहा. दोपहर के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 4.38% तक चढ़ गया. वहीं कोटक बैंक, अडानी पोर्ट, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक टॉप परफॉर्मर बनकर उभरे.
ये भी पढ़ें: