scorecardresearch
 

Share Market: जोरदार तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने पकड़ी रफ्तार

Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं. एशियाई बाजारों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. शेयर मार्केट आज तेजी के साथ ओपन हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ ओपन हुए और हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
X
शेयर मार्केट में तेजी.
शेयर मार्केट में तेजी.

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज तेजी के साथ ओपन हुआ है. एशियाई बाजारों में मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ था. इसका असर आज भारतीय मार्केट में देखने को मिल रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 457.74 अंक या 0.78 फीसदी बढ़कर 58,868.72 पर ट्रेड कर रहा है. निफ्टी 139.20 अंक या 0.80 फीसदी चढ़कर 17,451 पर कारोबार कर रहा है. लगभग 1433 शेयर चढ़े हैं, 443 शेयरों में गिरावट आई है और 83 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement

मारुति-विप्रो के शेयर में तेजी

शुरुआती  ट्रेड के दौरान सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे. ऑटो, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, पावर के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं.

ACC सीमेंट को नुकसान

ACC सीमेंट को सितंबर तिमाही में 87.32 करोड़ का नेट घाटा हुआ है. फ्यूल कास्‍ट बढ़ने से कंपनी की कमाई प्रभावित हुई है. सालभर पहले इसी तिमाही में कंपनी को 450.21 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

ब्रेंट क्रूड

ब्रेंट क्रूड में कीमतों में नरमी बरकरार है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल पर है.

Advertisement

एशियाई मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों की की चाल पर नजर डालें, तो SGX Nifty में 0.88 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.78 फीसदी तेजी देखने को मिली. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी कमजोर नजर आ रहा. हैंगसेंग में 0.40 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.39 फीसदी और कोस्‍पी में 0.20 फीसदी बढ़त है. वहीं, शंघाई कंपोजिट फ्लैट नजर आ रहा है. 

अमेरिकी मार्केट में तेजी

सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. Dow Jones में 551 अंकों या 1.86 फीसदी तेजी रही. ये 30,185.82 के लेवल पर क्लोज हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 2.65 फीसदी तेजी रही और यह 3,677.95 के पर बंद हुआ. Nasdaq में 3.43 फीसदी बढ़त रही और यह 10,675.80 के लेवल पर क्लोज हुआ.

 

Advertisement
Advertisement