scorecardresearch
 

Share Market Open: शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, मारुति और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी

Share Market Open: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 57 हजार के आंकड़े को पार कर गया और निफ्टी (Nifty) भी 17 हजार के पार चला गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) मंगलवार की सुबह (4 अक्टूबर) जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 57 हजार के आंकड़े को पार कर गया और निफ्टी (Nifty) भी 17 हजार के पार चला गया. सेंसेक्स 783.14 अंक या 1.38 फीसदी चढ़कर 57571.95 पर पहुंचा और निफ्टी 244.70 अंक या 1.45 फीसदी ऊपर 17132 पर ट्रेड कर रहा है. 

Advertisement

हैवी वेट शेयरों में खरीदारी

सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और एलएंडटी टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आ रहे हैं. हैवी वेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स 30 के सभी 30 शेयर ग्रीन कलर में ट्रेड कर रहे हैं. 

BSE

एशियाई मार्केट में तेजी

आज सुबह ग्लोबल मार्केट से भी पॉजिटिव सकेंत मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. सुबह डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर नजर आ रहा. कल अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी थी. डाओ जोंस 750 प्वाइंट उछला था.

अडानी ग्रुप के शेयर

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में आज 0.15 फीसदी की तेजी नजर आ रही है और ये 3,162 पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा अडानी पोर्ट और अडानी ग्रीन के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडानी पोर्ट 1.92 फीसदी की तेजी के साथ 799.45 पर ट्रेड कर रहे हैं. अडानी ग्रीन 1.27 फीसदी चढ़कर 2,100.35 पर नजर आ रहा है. वहीं, अडानी पावर और अडानी विल्मर के शेयरों में गिरावट आई है. अडानी पावर 1.72 फीसदी गिरकर 348.75 पर नजर आ रहा है. विल्मर 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ 702.45 पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

सोमवार को आई थी गिरावट

सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स 638 अंक की गिरावट के साथ 57,000 के नीचे 56,788 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) 207 अंक की गिरावट के साथ 16,887 पर क्लोज हुआ था. मिड और स्मॉल कैप के शेयर लो लेवल पर क्लोज हुए.  निफ्टी मिडकैप 1.25 प्रतिशत और स्मॉल-कैप 0.66 प्रतिशत गिरा था.

अमेरिकी बाजार में तेजी

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार का डाओ जोंस 2.66 फीसदी या 765 अंकों की तेजी के साथ 29490 के स्तर पर बंद हुआ था. नैस्डैक ने भी 2.27 फीसद या 239 अंकों की छलांग लगाई. वहीं, एसएंडपी ने 2.59 फासदी की तेजी दर्ज की गई थी. अमेरिकी बाजारों में आई तेजी का असर, भारतीय बाजार पर भी नजर आ रहा है. चारो तरफ खरीदारी नजर आ रही है. 

Advertisement
Advertisement