गुरुवार को अमेरिकी बाजार में आई तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) जोरदार उछाल के साथ ओपन हुआ है. भारतीय मार्केट के लिए आज ग्लोबल इंडेक्स बेहतर नजर आ रहे हैं. प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. बीते दिन अमेरिकी बाजार में आई जोरदार तेजी की वजह से रिकवरी दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी, दोनों ही जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
भारतीय बाजार में उछाल
सुबह 09:15 बजे बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,068.31 अंक या 1.87 फीसदी बढ़कर 58,303.64 पर पहुंच गया. निफ्टी (Nifty) 295 अंक या 1.73 फीसदी चढ़कर 17,309.30 पर ट्रेड कर रहा है. लगभग 1619 शेयरों में तेजी आई, 241 शेयरों में गिराव देखने को मिली और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बिकवाली दबाव के कारण बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ था.
अमेरिकी बाजार में तेजी
गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली. Dow Jones में 827.87 अंकों का उछाल देखने को मिला और यह 30,038.72 के लेवल पर क्लोज हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.60 फीसदी की तेजी रही और यह 3,669.91 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, Nasdaq में 2.23 फीसदी बढ़तोरी दर्ज की गई और यह 10,649.15 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में तेजी
अगर एशियाई बाजारों के आज के कारोबार पर नजर डाले, तो SGX Nifty में 2 फीसदी तेजी नजर आई. निक्केई 3.5 फीसदी चढ़ा है. हैंगसेंग में 3.11 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 1.58 फीसदी मजबूत हुआ है और स्ट्रेट टाइम्स भी 1.16 फीसदी चढ़ा है.
मार्केट कैपिटल
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल 273.42 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. एचसीएल टेक सेंसेक्स में 3.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ टॉप पर रही. इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई रहे.
बेंट क्रूड में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 95 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. अमेरिकी क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल पर है.
इंफोसिस का मुनाफा
आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही मुनाफा दर्ज किया है. इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11.10% बढ़ गया है. पिछले साल इसी तिमाही में जहां कंपनी का प्रॉफिट 5,421 करोड़ रुपये था. वहीं, अब बढ़कर 6,021 करोड़ रुपये हो गया है. इसी के चलते कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को एक दिवाली बोनस भी दिया है.
आज Shree Cement के तिमाही नतीजे आने वाले हैं. Bajaj Auto, Tata Elxsi, Oberoi Realty, Just Dial, GI Engineering Solutions भी अपने नतीजे आज जारी कर सकते हैं.