Share Market Close: शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन धुंआधार तेजी देखी गई. शुरुआत से ही बढ़त के रुख के साथ चले शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद हुए. BSE Sensex 1000 अंक से ज्यादा तो NSE Nifty करीब 300 अंक चढ़कर बंद हुआ.
सेंसेक्स ने मारी लंबी छलांग
मंगलवार को 850 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुहुआ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स बुधवार को 650 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ खुला. कारोबार समाप्ति पर ये 1016.03 अंक यानी 1.76% की चढ़कर 58,649.68 अंक पर बंद हुआ. वहीं दिन में कारोबार के दौरान इसका दायरा उच्च स्तर पर 58,702.65 अंक से लेकर निचले स्तर पर 58,122.27 अंक के बीच रहा. मंगलवार को ये करीब 886.51 अंक की बंपर बढ़त के साथ 57,633.65 अंक पर बंद हुआ.
निफ्टी में 300 अंक तक की रफ्तार
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी तेजी के रुख के साथ खुला. Nifty 50 की सभी कंपनियों के शेयर सुबह में ग्रीन जोन में रहे और कारोबार समाप्ति पर 45 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए. दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी करीब 300 अंक तक चढ़ा और इसने 17,470.35 अंक के उच्च स्तर को छुआ.
कारोबार समाप्ति पर निफ्टी 293.05 अंक यानी 1.71% चढ़कर 17,469.75 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को ये 264.45 अंक के उछाल के साथ 17,176.70 अंक पर बंद हुआ था.
बजाज फाइनेंस बना टॉप परफॉर्मर
शेयर बाजार में बैंकिंग एवं फाइनेंस कंपनियों के शेयर में तेजी बुधवार को भी बरकरार रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर बजाज फाइनेंस का शेयर टॉप परफॉर्मर रहा. इस शेयर में सेंसेक्स पर 3.67% और निफ्टी पर 3.62% की बढ़त के साथ कारोबार हुआ.
इसके अलावा सेंसेक्स पर मारुति, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप पर रहे. वहीं निफ्टी पर मारूति, हिंडाल्को, एसबीआई और बजाज फिनसर्व के शेयर ने बाजी मारी.
RBI के जीडीपी अनुमान से रोशन बाजार
RBI ने बुधवार को दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा नीति जारी की. कोविड-19 संकट के चलते रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को अपरिवर्तित रखा है. वहीं Omicron संकट के बावजूद RBI ने देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 2021-22 में 9.5% रहने का अनुमान बरकरार रखा है. बाजार ने इसे सकारात्मक रुख के साथ लिया और निवेशक धारणा मजबूत रही है.
ये भी पढ़ें: