scorecardresearch
 

Share Market Close: धीरे-धीरे बाजार ने पकड़ी रफ्तार, Sensex-Nifty बढ़त के साथ बंद

Stock Market Close: शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी दिन चढ़कर बंद हुए. पहले प्री-ओपन सेशन में ही बढ़त का रुख दिखा, बाद में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया और दोपहर बाद के कारोबार में बाजार ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी. अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों चढ़कर बंद हुए.

Advertisement
X
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार-16:9
बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार-16:9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़ा
  • एनएसई निफ्टी 144 अंक बढ़कर बंद

Share Market Close: शुक्रवार के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों शुरुआत से ही तेजी का रुख लिए रहे. हालांकि दिन में कारोबार के दौरान इनमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. लेकिन दोपहर के बाद दोनों में धीरे-धीरे तेज रफ्तार देखी गई और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी चढ़कर बंद हुए. 

Advertisement

Sensex 400 अंक से ज्यादा चढ़ा

BSE का 30 कंपनियों का शेयर इंडेक्स Sensex शुक्रवार को 412.23 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार खत्म होने पर ये 59,447.18 अंक पर रहा. दिन में कारोबार के दौरान इसने 59,654.44 अंक की ऊंचाई को भी छुआ. जबकि निचले स्तर पर ये 58,876.36 अंक तक गया. शुक्रवार को ये 59,256.97 अंक पर खुला था, जबकि गुरुवार को ये 59,034.95 अंक पर बंद हुआ था.

Nifty भी बढ़कर बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों का इंडेक्स Nifty भी बढ़कर बंद हुआ. कारोबार समाप्ति पर ये 144.80 अंक की तेजी के साथ 17,784.35 अंक पर रहा. दिन में कारोबार के दौरान इसने 17,842.75 अंक के उच्च स्तर और 17,600.55 अंक के निचले स्तर पर बंद हुआ. सुबह निफ्टी 17,698.15 अंक पर खुला था, जबकि गुरुवार को ये 17,639.55 अंक पर बंद हुआ था.

Advertisement

ITC बना Top Gainer

सेंसेक्स पर आज ITC का शेयर Top Gainer रहा. ये 4.36% की बढ़त के साथ बंद हुआ. जबकि निफ्टी पर सबसे ऊपर Grasim का शेयर रहा. इसके भाव में 6.09% की बढ़त दर्ज की गई.

जबकि Top Loser के मामले में Nifty में Cipla का शेयर 2.31% की गिरावट लिए रहा. तो Sensex पर 1.31% की गिरावट के साथ सबसे कमजोर Tech Mahindra का शेयर रहा. 

मॉनेटरी पॉलिसी से थी उम्मीद

शेयर बाजार की चाल को लेकर जियोजित फाइनेंशियल सविर्सेस के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी और उसके भविष्य के रुख को लेकर बीते 2-3 दिन से निवेशक थोड़ा सावधानी भरा रुख लिए हुए थे. RBI की मौद्रिक नीति बाजार की उम्मीद के अनुरूप रही.

गुरुवार को वैश्विक बाजारों में भी बढ़त का रुख रहा था, जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखा. गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 5,009.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,774.70 करोड़ रुपये की शेयर खरीद की थी.

नए शेयर लिस्ट होने के बाद Ruchi Soya चढ़ा

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी Ruchi Soya के नए शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट (FPO Share Listing) हो गए. इसके बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई. NSE पर कंपनी का शेयर 120.30 रुपये की तेजी के साथ 938 रुपये पर बंद हुआ. जबकि BSE पर कंपनी के शेयर में 106 रुपये की तेजी रही और ये 924.85 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

Advertisement
Advertisement