लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ ओपन हुआ है. एशियाई बाजारों में भी आज गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (NIfty) दोनों रेड कलर में ट्रेड कर रहे रहे हैं. अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट आई है. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्स भी गिरावट के साथ ओपन हुए हैं. सेंसेक्स 183.09 अंक या 0.31 फीसदी गिरकर 58,039 पर और निफ्टी 53.20 अंक या 0.31 फीसगी फिसलकर 17,278.60 पर ट्रेड कर रहा है. लगभग 1136 शेयरों में तेजी आई है. 853 शेयरों में गिरावट आई है और 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
शेयरों में गिरावट
आज के शुरुआती कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स फ्लैट नजर आ रहे हैं. हालांकि, ऑटो के शेयरों में थोड़ी रफ्तार दिख रही है. लेकिन रियल्टी और फार्मा के शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं.
क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा
ब्रेंट क्रूड में बढ़त देखने को मिल रही है. क्रूड 94 डॉलर प्रति बैरल को पार चला गया है. वहीं, अमेरिकी क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.825 फीसदी पर है.
एशियाई बाजार कमजोर
एशियाई बाजार भी आज लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. जापान में निक्केई 225 अंक या 1.35 फीसदी फिसला. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8 फीसदी और कोस्डैक 0.93 फीसदी गिरा. वॉल स्ट्रीट पर रात भर के कारोबार में अमेरिकी शेयरों में गिरावट आई. Dow Jones 346.93 अंक या 1.15 फीसदी, एसएंडपी 1.02 फीसदी गिर गया, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.68 फीसदी लो पर क्लोज हुआ.
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 157 अंक चढ़कर 58,222 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 58 अंक बढ़कर 17,332 पर बंद हुआ था. World Bank ने भारत के वृद्धि दर के अनुमान (Growth Forecast) को 1 फीसदी तक घटा दिया है. पहले वित्त वर्ष 2022/23 के लिए ग्रोथ का अनुमान 7.5 फीसदी जताया गया था, लेकिन अब विश्व बैंक ने कहा है कि भारत 6.5 फीसदी की दर से आगे बढ़ेगा.