scorecardresearch
 

Share Market open: गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट, बैंकिंग शेयर टूटे, अडानी विल्मर में तेजी

Share Market open: पिछले सप्ताह शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ ओपन हुआ. वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही शुरुआती कारोबार में रेड कलर में ट्रेड कर रहे हैं.

Advertisement
X
भारतीय शेयर मार्केट
भारतीय शेयर मार्केट

पिछले सप्ताह शुक्रवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज गिरावट के साथ ओपन हुआ. वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही शुरुआती कारोबार में रेड कलर में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 151 अंक या 0.26 फीसदी फिसलकर 57,277 पर और निफ्टी 46 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 17,049 पर कारोबार कर रहा है. बाजार शुक्रवार की तेजी को आज अपने शुरुआती कारोबार में बरकरार नहीं रख सका.

Advertisement

इन शेयरों में गिरावट

हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और टीसीएस आज एनएसई प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल हैं. इनके शेयरों में 2.24 फीसदी की गिरावट आई. ओएनजीसी, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एनटीपीसी टॉप गेनर्स बने.

BSE

एशियाई मार्केट का हाल

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng) 0.98 फीसदी गिरा, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स (Nikkei index) 0.67 फीसदी चढ़ा है. उम्मीद से ज्यादा अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों से आर्थिक विकास की चिंता बढ़ने के बाद वैश्विक निवेशकों के बढ़त पर बने रहने से एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार की बात करें, तो सात दिनों की लगातार गिरावट के शुक्रवार को मार्केट में चमक लौटी थी. 

पिछले दिन की तेजी नहीं रह सकी बरकरार

Advertisement

लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ  बंद हुआ था. सेंसेक्स 1,016.96 अंक या 1.80 प्रतिशत उछलकर 57,426.92 पर बंद हुआ था. निफ्टी 276.25 अंक या 1.64 फीसदी चढ़कर 17,094.35 पर क्लोज हुआ था.

अडानी विल्मर में तेजी

अडानी विल्मर के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में अडानी विल्मर के शेयरों में हल्की तेजी आई और ये 1.10 अंक या 0.15 फीसदी चढ़कर 756.60 पर कारोबार कर रहा था. बाकी अडानी ग्रुप के कई कंपनियों के शेयर रेड कलर में नजर आ रहे हैं. अडानी ग्रीन से लेकर अडानी पावर तक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

विदेशी निवेशकों ने की थी बिकवाली

अमेरिकी मंदी को लेकर छिड़ी बहस के बीच सितंबर लगातार दूसरा ऐसा महीना रहा था, जिसमें विदेशी निवेशकों ने बिकवाली पर जोर दिया था. इस दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर मार्केट से 7,600 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की थी. डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सितंबर के महीने में 7,624 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी.

शुक्रवार को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था. इसके बाद से शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement