लगातार तीसरे दिन भारतीय शेयर मार्केट (Share Market) में गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजार में गिरावट का असर भारतीय मार्केट पर नजर आ रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 201 अंक या 0.35 फीसदी गिरकर 57,791 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 63 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,178 पर ट्रेड कर रहा है. सोमवार को भी मार्केट गिरावट के साथ ही क्लोज हुआ था.
आईटी सेक्टर इंडेक्स ग्रीन
आज घरेलू मार्केट के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी ज्यादातर सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्स रेड में ट्रेड कर रहा हैं. FMCG, फार्मा और रियल्टी के शेयरों पर भी दबाव नजर आ रहा है. आईटी के साथ मेटल इंडेक्स भी ग्रीन में नजर आ रहा है.
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट
आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, ओएनजीसी, डिविज लैब और टाइटन आज एनएसई प्लेटफॉर्म पर गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में नजर आ रहे है. इन कंपनियों के शेयरों में करीब 1.78 फीसदी तक की गिरावट आई है. विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक, अदानी पोर्ट्स और हिंडाल्को के शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है. गंगावरम पोर्ट लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद अडानी पोर्ट के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है.
अमेरकी बाजार में गिरावट
सोमवार को अमेरिकी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए थे. जेपी मॉर्गन ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका कुछ महीनों के लिए मंदी का सामना करना पड़ सकता है. इस वजह से मार्केट में सेंटीमेंट बिगड़े हैं. सोमवार को Dow Jones करीब 94 अंक टूटकर 29,202.88 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq Composite दो साल के लो लेवल पर पहुंच गया है. सोमवार को ये 1.04 फीसदी टूटकर 10,542.10 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.75 फीसदी गिरावट दर्ज की गई.
अमेरिका में आई बेहतर जॉब रिपोर्ट से इस बात की आशंका बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व आने वाले दिनों में ब्याज दरों में इजाफा कर कर सकता है. इस वजह से निवेशक सतर्क हो गए हैं.