scorecardresearch
 

Share Market Open: लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ खुला मार्केट, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयरों में तेजी

Share Market Open: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही जोरदार बढ़त के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड नजर आ रहा है. मंगलवार को बाजार बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ था.

Advertisement
X
शेयर मार्केट में तेजी.
शेयर मार्केट में तेजी.

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ शुरुआत की है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही जोरदार बढ़त के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 58 हजार से ऊपर बना हुआ है और निफ्टी भी 17 हजार से ऊपर के लेवल पर कारोबार रहा है. आज सुबह 09:16 बजे सेंसेक्स 473.55 अंक या 0.82% बढ़कर 58,539.02 पर और निफ्टी 140 अंक या 0.81% चढ़कर 17414.30 पर ट्रेड कर रहा था. लगभग 1732 शेयरों में तेजी देखने को मिली. 415 शेयरों में गिरावट आई और 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Advertisement

निफ्टी पर इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आ रहे हैं. एचडीएफसी और HUL के शेयर में गिरावट है. टाटा मोटर्स में आज 2.03 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये 416.20 पर ट्रेड कर रहा है.

एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड नजर आ रहा है. SGX Nifty में 0.48 फीसदी बढ़त है. निक्‍केई 225 में 0.92 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.34 फीसदी तेजी नजर आ रही है. हालांकि, शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ क्लोज हुआ था.

Dow Jones 46 अंक टूटकर 30,273 पर क्लोज हुआ था. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.20 फीसदी गिरावट रही और ये 3,783.28 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq करीब 0.25 फीसदी टूटकर 11,148.64 के लेवल पर क्लोज हुआ.

Advertisement

जमकर दिखी थी खरीदारी

NSE के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, 4 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,344.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4 अक्टूबर को 945.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1,277 अंक या 2.25 प्रतिशत चढ़कर 58,065 पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई निफ्टी मंगलवार को 387 अंक या 2.29 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 17,274 पर बंद हुआ था था.

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ

भारत में चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 4 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन 1.69 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सात अक्टूबर तक ओपन रहेगा.

 

Advertisement
Advertisement