पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रेड इंडेक्स साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ ओपन हुआ है. बाजार पर कमजोर वैश्विक संकेतों का असर दिख रहा है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ( BSE Sensex) और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 721 अंक या 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 57,470 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 220 अंक या 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,095 पर ट्रेड कर रहा है.
निफ्टी पर टॉप कंपनियों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं, अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर में तेजी है.
इस वजह से निवेशक सतर्क
बेहतर अमेरिकी जॉब रिपोर्ट के बाद इस बात की आशंका बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व आक्रामक रूप से ब्याज दरों में इजाफा कर सकता है. इस वजह से निवेशक सर्तक हो गए हैं. घरेलू मार्केट को अभी सितंबर महीने की खुदरा महंगाई दर की रिपोर्ट का इंतजार है, जो बुधवार को जारी होनी है.
अमेरिकी बाजार में गिरावट
अमेरिकी मार्केट की बात करें, तो शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई थी. Dow Jones 630 अंक टूटकर 29,296.79 के लेवल पर क्लोज हुआ था. NASDAQ में 421 अंकों की गिराट देखी गई थी और यह 10,652.40 के लेवल पर बंद हुआ था. S&P 500 इंडेक्स करीब 105 अंक टूटकर 3,639.66 के लेवल पर बंद हुआ था.