scorecardresearch
 

Share Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर फिसले

Share Market Updates: पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार में आई गिरावट का असर आज एशियाई शेयर मार्केट पर दिख रहा है. भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन ही लाल निशान में ओपन हुआ. अमेरिकी मार्केट में महंगाई और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका गहरी होती नजर आई.

Advertisement
X
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार.
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार.

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) गिरावट के साथ ओपन हुआ. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका की वजह से पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार कमजोर नजर आया था. इसके बाद आज एशियाई शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान में नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 18 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,902 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 15 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,171 पर ट्रेड कर रहा है.

Advertisement

शेयरों में गिरावट

JSW Steel, अपोलो हॉस्पिटल्स, अडानी इंटरप्राइजेज, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज आज NSE प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की लिस्ट में नजर आर रहे हैं. इन शेयरों में 1.56 फीसदी तक की गिरावट आई है. वहीं, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, आयशर मोटर्स, इंफोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयर चढ़े हैं. मिड और स्मॉल-कैप शेयर नेगेटिव में नजर आए.

अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट

बीते हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. महंगाई और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका गहरी होती नजर आई. शुक्रवार को Dow Jones में 403.89 अंकों की गिरावट के साथ 29,634.83 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 2.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह 3,583.07 के लेवल पर बंद क्लोज हुआ था. वहीं, Nasdaq 3.08 फीसदी फिसलकर 10,321.39 के लेवल पर बंद हुआ था.

Advertisement

विदेशों निवेशकों ने बेचे शेयर

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,011.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 14 अक्टूबर को 1,624.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर

अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल ये 3,177.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शुक्रवार को ये 3209 रुपये पर क्लोज हुआ था. टाटा स्टील के शेयर में 0.85 फीसदी की गिरावट नजर आई और ये पहले सत्र में 99.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

आज कुछ कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली हैं. इनमें ACC, Bank of Maharashtra, Star Housing Finance और Tata Metaliks शामिल हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement