scorecardresearch
 

Share Market Updates: सेंसेक्स 60 हजार के पार, मेटल कंपनियों के शेयर चमके, टाटा स्टील को बढ़त

Indian Share Market Open: सेंसेक्स गुरुवार को 659 अंक गिरकर 59,688 पर क्लोज हुआ था. वहीं, निफ्टी 174 अंक गिरकर 17,799 पर बंद हुआ था. आज NSE पर सबसे एक्टिव शेयरों की लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, जोमैटो हैं. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी आज पॉजिटव शुरुआत की.

Advertisement
X
शेयर मार्केट में बढ़त.
शेयर मार्केट में बढ़त.

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में चमक देखने को मिल रही है. पॉजिटिल ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी आज पॉजिटव शुरुआत की. शेयर बाजार आज तेजी के साथ ओपन हुआ और पहले कारोबारी सेशन में ही 60 हजार के आंकड़े को पार कर गया. पहले सत्र में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 402 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 60,090 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी (Nifty) 117 अंक या 0.66 फीसदी उछलकर 17,916 पर पहुंच गया.

Advertisement

गिरावट के साथ बंद हुआ था मार्केट

सेंसेक्स गुरुवार को 659 अंक गिरकर 59,688 पर क्लोज हुआ था. वहीं, निफ्टी 174 अंक गिरकर 17,799 पर बंद हुआ था. आज NSE पर सबसे एक्टिव शेयरों की लिस्ट में आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, जोमैटो हैं. एसएंडपी बीएसई रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टर्स के शेयर ग्रीन रंग में नजर आए. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और वोलैटिलिटी में कमी के कारण बाजार को ताकत मिली है. बैंकिंग, फाइनेंसियल और टेक्नोलॉजी के शेयरों से मार्केट को बूस्ट मिला है.

मेटल्स कंपनियों के शेयर चमके

मेटल्स के शेयर पॉजिटिव कारोबार कर रहे हैं और आज टॉप गेनर बने हैं. बीएसई पर मेटल इंडेक्स 230.66 अंक या 1.21% बढ़कर 19270.45 पर पहले सेशन में पहुंच गया. जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (1.43% ), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (1.23% ), टाटा स्टील लिमिटेड (0.99% ), और एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड (0.35%) के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.  वेदांता लिमिटेड (2.25%), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (1.88% ), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (1.7%), एनएमडीसी लिमिटेड (1.63% ), जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड (1.5%), टॉप गेनर बने हुए हैं. 

Advertisement

चावल निर्यातक KRBL & LT के शेयर 2 फीसदी गिरे

चावल निर्यात करने वाली कंपनियों के शेयर में आज एक्शन नजर आ रहा है. भारत सरकार ने विभिन्न ग्रेड के चावलों के निर्यात पर 20 फीसदी एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का फैसला किया है. भारत दुनिया के टॉप चावल निर्यातकों में से एक है. इस वजह से आज चावल निर्यातक कंपनी KRBL & LT के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

मिड और स्मॉल-कैप शेयर

मिड और स्मॉल-कैप शेयर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 या 0.71 प्रतिशत और स्मॉल-कैप 0.51 प्रतिशत चढ़े हैं. फाइनेंसियल, एफएमसीजी और मेटल सेक्टर्स के शेयर के ग्रीन में कारोबार कर रहे हैं और आज मार्केट की रैली को लीड कर रहे हैं.

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) से रिकॉर्ड ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.  ईसीबी ने ब्याज दरों में रिकॉर्ड 75 आधार अंक (BSP) का इजाफा किया है.

 

 

Advertisement
Advertisement