Upcoming IPO: इस हफ्ते आपको शेयर बाजार में उतरने यानी निवेश की शुरुआत के लिए कई मौके मिल रहे हैं. इस हफ्ते चार कंपनियां अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आ रही हैं. इन आईपीओ के द्वारा आप भी शेयर बाजार में उतरने और अच्छा मुनाफा हासिल करने का मौका हासिल कर सकते हैं.
इस हफ्ते रेटगेन ट्रैवल (RateGain Travel), श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties), मैप माय इंडिया ((MapmyIndia-CE Info Systems) और मेट्रो ब्रैंड्स (Metro Brands) अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं.
1. RateGain Travel Technologies
इस हफ्ते में सबसे पहले रेटगेन ट्रैवल का आईपीओ (RateGain Travel Technologies IPO) 7 दिसंबर यानी मंगलवार को निवेश के लिए खुलेगा और यह गुरुवार यानी 9 दिसंबर को बंद होगा. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 405 से 425 रुपये के बीच तय किया है.
कंपनी इस ऑफर के तहत करीब 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और बाकी पुराने शेयरों की बिक्री होगी. आईपीओ का कुल आकार 1,336 करोड़ रुपये का होगा यानी कंपनी इतनी रकम जुटाने की उम्मीद करती है. इसके लिए निवेशकों को 35 शेयरों के एक लॉट के लिए कम से कम 14,875 रुपये लगाने होंगे. यह हॉस्पिटैलिटी एवं ट्रैवल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर ऐज अ सर्विस (SaaS) कंपनी है.
2. Shriram Properties
श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ (Shriram Properties IPO) निवेश के लिए 8 दिसंबर यानी बुधवार को खुल रहा है. यह 10 दिसंबर, शुक्रवार को बंद होगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 113 से 118 रुपये तय किया है. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा करीब 600 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. छोटे निवेशकों को 125 शेयरों के एक लॉट के लिए इसमें कम से कम 14,750 रुपये का निवेश करना होगा. कंपनी 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 350 करोड़ का ऑफर फॉर सेल यानी प्रमोटर्स के पुराने शेयर बेचे जाएंगे.
3. CE Info Systems (MapmyIndia)
मैप माय इंडिया ब्रैंड चलाने वाली कंपनी CE Info Systems का आईपीओ निवेश के लिए 9 दिसंबर यानी गुरुवार को खुल रहा है. इसमें निवेश अगले सोमवार 13 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी इस आईपीओ के द्वारा करीब 1,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें पूरी तरह से कंपनी ऑफर फॉर सेल कर रही है, जिसके तहत Qualcomm Asia Pacific सहित कई पुराने शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे. यानी इस आईपीओ से कंपनी को कोई रकम हासिल नहीं होगी. यह एक टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट एवं प्लेटफॉर्म कंपनी है. इसके पास करीब 2,000 एंटरप्राइज कस्टमर हैं.
4. Metro Brands
राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली जूते की मशहूर कंपनी Metro Brands का आईपीओ निवेश के लिए 10 दिसंबर यानी शुक्रवार को खुलेगा. यह अगले हफ्ते मंगलवार 14 दिसंबर को निवेश के लिए बंद होगा. कंपनी इसके द्वारा 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है और 2.14 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत होंगे.
यह देश के प्रमुख फुटवियर रिटेलर ब्रैंड में से है. इसके पास Metro, Mochi, Walkway और Crocs जैसे कई मशहूर ब्रैंड हैं. राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला इस कंपनी की तीसरी सबसे बड़ी शेयरधारक हैं. उनकी कंपनी में करीब 14.73 फीसदी हिस्सेदारी है.