scorecardresearch
 

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 258 अंक मजबूत होकर बंद

शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच बैंक, वाहन और आईटी शेयरों में तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स 258 अंक चढ़ गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में मामूली बढ़त
शेयर बाजार में मामूली बढ़त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स 39,303 अंक पर बंद हुआ
  • निफ्टी 82.75 अंक मजबूत हुआ
  • रुपया 12 पैसे मजबूत होकर बंद

शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच बैंक, वाहन और आईटी शेयरों में तेजी के साथ बीएसई सेंसेक्स 258 अंक चढ़ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 39,302.85 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.75 अंक यानी 0.72 प्रतिशत मजबूत होकर 11,604.55 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही. इसमें 4.24 प्रतिशत की तेजी आई. लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एल एंड टी और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं. दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और ओएनजीसी जैसी कंपनियों में गिरावट दर्ज की गयी. इनमें 1.80 प्रतिशत तक की गिरावट आई.

कारोबारियों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और रिजर्व बैंक के गवर्नर के सकारात्मक बयान से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिये बैंक हर संभव कदम उठाने को तैयार है. इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 2 प्रतिशत मजबूत होकर 41.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 पर बंद हुआ.

Advertisement

मंगलवार को रही थी तेजी

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ बैंक शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 288 अंक की तेजी रही. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 287.72 अंक यानी 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 39,044.35 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 81.75 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 11,521.80 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा. इसमें 4 प्रतिशत से अधिक की मजबूती आयी. इसके अलावा भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एचडीएफसी और कोटक बैंक में अच्छी तेजी रही. इससे पहले सोमवार को भारी उतार चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.92 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 38,756.63 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 24.40 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 11,440.05 अंक पर ठहरा.

 

 

Advertisement
Advertisement