खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी हो चुके हैं.इसके मुताबिक अगस्त महीने में खुदरा महंगाई में मामूली सुधार हुआ है. इसके बाद मंगलवार को शेयर बाजार में रिकवरी दिखी. बीएसई सेंसेक्स में मंगलवार को 288 अंक की तेजी रही. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 287.72 अंक यानी 0.74 प्रतिशत मजबूत होकर 39,044.35 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 81.75 अंक यानी 0.71 प्रतिशत बढ़कर 11,521.80 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा. इसमें 4 प्रतिशत से अधिक की मजबूती आयी. इसके अलावा भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एचडीएफसी और कोटक बैंक में अच्छी तेजी रही. दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें टाइटन, मारुति, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और बजाज ऑटो शामिल हैं.
खुदरा महंगाई के आंकड़े
बता दें कि खाने के सामान की महंगाई दर कुछ कम होने से खुदरा महंगाई अगस्त महीने में मामूली घटकर 6.69 प्रतिशत रही. इसके अलावा सरकार ने जुलाई महीने की खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा संशोधित कर 6.73 प्रतिशत कर दिया है जबकि पहले इसके 6.93 प्रतिशत रहने की बात कही गयी थी. माह के दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई 9.62 प्रतिशत रही.
सोमवार को बाजार का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को भारी उतार चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.92 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 38,756.63 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 24.40 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 11,440.05 अंक पर ठहरा. सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 3.46 प्रतिशत की गिरावट रही. बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा में भी गिरावट दर्ज की गई. इसके विपरीत एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.