scorecardresearch
 

सेंसेक्स 40 हजार अंक के पार, ICICI बैंक के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त

आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को कहा था कि उसका एकीकृत लाभ सितंबर तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये रहा, यह करीब 6 गुना ज्यादा है.

Advertisement
X
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में बढ़त
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में बढ़त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ICICI बैंक के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी
  • ICICI बैंक के शेयर में 6.51 फीसदी की बढ़त रही
  • सेंसेक्स 40,260 अंक के स्तर को पार कर लिया

शानदार तिमाही नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में बढ़त का सिलसिला जारी है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बैंक के शेयर में करीब 7 फीसदी की बढ़त रही और यह 445 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई. आपको बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक ने शनिवार को कहा कि उसका एकीकृत लाभ सितंबर तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये रहा, यह करीब 6 गुना ज्यादा है.

Advertisement

मुख्य रूप से आय बढ़ने और महामारी संबंधी प्रभाव को लेकर कम प्रावधान से बैंक का लाभ बढ़ा है. आईसीआईसीआई के अलावा अन्य बैंकों के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गई. बढ़त वाले शेयरों में एसबीआई, एचडीएफसी, पावरग्रिड, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी भी शामिल हैं.  

सेंसेक्स का हाल

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल 

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 504 अंक या 1.27 फीसदी की बढ़त दर्ज की और ये 40,262 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 145 अंक या 1.24 फीसदी की तेजी रही और यह 11,814 अंक के स्तर पर रहा. एनटीपीसी, रिलायंस, नेस्ले, इन्फोसिस, एचसीएल, एयरटेल के शेयर लाल निशान पर रहे.

सोमवार को बाजार में बढ़त 
इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक लग गया. बीएसई सेंसेक्स 143.51 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,757.58 अंक पर बंद हुआ हुआ. कारोबार के दौरान इसमें 633.11 अंक का उतार-चढ़ाव आया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.75 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,669.15 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक लाभ में इंडसइंड बैंक रहा. इसमें 7.10 प्रतिशत की तेजी आयी. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक में भी अच्छी तेजी रही. 

 

Advertisement
Advertisement