scorecardresearch
 

IT शेयर की बढ़त के बीच बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 52 अंक लुढ़क कर बंद

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव तो रहा लेकिन आईटी सेक्टर के शेयर में बढ़त देखने को मिली है.

Advertisement
X
इन्फोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
इन्फोसिस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स 52 अंक के नुकसान के साथ 38,365 अंक पर बंद
  • निफ्टी 38 अंक के नुकसान से 11,317 अंक पर बंद हुआ
  • बैंकिंग सेक्टर के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है

भारत और चीन की सीमा पर एक बार फिर तनाव का दौर लौट आया है. इस वजह से निवेशकों में सतर्कता है, जिसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिला है. सेंसेक्स दिन में 471.03 अंक ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 51.88 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान के साथ 38,365.35 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 37.70 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 11,317.35 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत के नुकसान में रहा. भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई और सन फार्मा के शेयर भी नीचे आए. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा तथा टीसीएस के शेयर लाभ में रहे.

कारोबारियों ने कहा कि दिन में करीब करीब पूरे समय स्थानीय शेयर भारतीय बाजार लाभ में था. कारोबार के अंतिम घंटे में यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत के समाचार से स्थानीय बाजार में बिकवाली का दबाव बढ गया और प्रमुख सूचकांक गिर कर बंद हुए. इस बीच, रुपया 25 पैसे टूटकर 73.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

क्या हुआ भारत और चीन की सीमा पर

भारत और चीन की सीमा पर बीते सोमवार की रात गोलीबारी की घटना हुई, जहां दोनों ओर से फायरिंग की गई. हालांकि, इस फायरिंग में किसी को निशाना नहीं बनाया गया. इससे पहले 31 अगस्त की रात को भी फायरिंग की बात सामने आई थी. तब चीनी सेना ने पैंगोंग इलाके के पास से भारतीय सेना को हटाने के लिए फायरिंग की थी, हालांकि वो किसी तरह की आक्रामक फायरिंग नहीं थी.

Advertisement

सोमवार को बाजार का हाल

सोमवार को दिन के उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स 60 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि निफ्टी समाप्ति पर 11,350 अंक से ऊपर रहा. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) में सबसे ज्यादा 1.77 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. टीसीएस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचसीएल टेक और नेस्ले इंडिया के शेयर मूल्य भी लाभ में रहे. इसके उलट महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, अल्ट्रा टेक सीमेंट, ओएनजीसी और भारती एयरटेल के शेयर मूल्य 3.46 प्रतिशत तक गिरावट में रहे.  

Advertisement
Advertisement