ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) आज (मंगलवार, 25 अक्टूबर) बढ़त के साथ ओपन हुआ. दिवाली से पहले के हफ्ते में बाजार में तेजी देखने को मिली थी. दिवाली के बाद भी मार्केट उस रफ्तार को बरकरार रखने में सफल नजर आ रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
शेयरों में तेजी
09:16 बेज सेंसेक्स 140.15 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 59,971.81 पर और निफ्टी 32.40 अंक या 0.18 फीसदी चढ़कर 17,763.20 पर था. लगभग 882 शेयरों में तेजी आई, 852 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, मारुति सुजुकी और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर की लिस्ट में थे. यूपीएल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड कॉर्प के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. हैवीवेट शेयरों में भी मिक्स्ड ट्रेंड नजर आ रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में तो 15 लाल निशान में हैं.
कारोबार में मिक्स्ड ट्रेड
आज कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड नजर आ रहा है. बैंकिंग और फाइनेंसियल शेयरों पर दबाव दिख रहा है. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में मजबूती देखने को मिली है. ये एक फीसदी सी अधिक ऊपर चढ़ा है. आईटी, फार्मा और मेटल इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं. लेकिन रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स लाल रंग में दिख रहे हैं.
विदेशी निवेशकों की निकासी
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजार से करीब 6,000 करोड़ रुपये निकाले हैं. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये की वजह से निकासी को बल मिला है.
अमेरिकी बाजार मजबूत
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी दर्ज की गई. Dow Jones में 417 अंकों की बढ़त नजर आई और ये 31,499.62 के लेवल पर क्लोज हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की तेजी के साथ 3,797.34 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, Nasdaq 0.9 फीसदी मजबूत होकर 10,952.61 के लेवल पर बंद हुआ.