
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई और अडानी ग्रुप के बारे में आई बुरी खबर से थोड़ी ही देर में बाजार टूट गया. अडानी समूह के शेयर आज धड़ाम हो गए.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स सुबह 18 अंक की मजबूती के साथ 52,492.34 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में लाल निशान पर पहुंच गया. सुबह 9.34 के आसपास सेंसेक्स 538 अंक टूटकर 51,936.31 तक चला गया. दोपहर 1.45 के बाद बाजार हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 76.77 अंकों की तेजी केे साथ 52,551.53 पर बंद हुआ.
दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक टूटकर 15,791.40 पर खुला. सुबह 9.35 बजे तक निफ्टी टूटकर 15,606.50 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 12.50 अंक की तेजी के साथ 15,811.85 पर बंद हुआ. आईटी, एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में, जबकि पावर, रियल्टी और मेटल इंडेक्स लाल निशान में रहे.
अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम
नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों के एकाउंट पर रोक लगा दी है. इन फंडों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसकी वजह से अडानी समूह की कंपनियों में भारी गिरावट आई है.
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 25 फीसदी टूटकर 1201 रुपये पर पहुंच गया. अडानी पोर्ट्स ऐंड इकोनॉमिक जोन का शेयर 14 फीसदी, अडानी पावर 5 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी 5 फीसदी, अडानी टोटल गैस 5 फीसदी टूट गया.
सेंसेक्स का हाल
शुक्रवार को हरे निशान में था बाजार
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार काफी गुलजार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 177 अंकों की उछाल के साथ पर खुला. सुबह 11.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 341अंकों की उछाल के साथ अब तक की ऐतिहासिक ऊंचाई 52,641.53 पर पहुंच गया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 174.29 अंकों की तेजी के साथ 52,474.76 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 59 अंकों की उछाल के साथ 15,796.45 पर खुला. सुबह 9.33 बजे के आसपास निफ्टी 98 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड उंचाई 15,835.55 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 61.60 अंक की तेजी के साथ 15,799.35 पर बंद हुआ.