scorecardresearch
 

भारी उथल-पुथल के बाद पटरी पर लौटा बाजार, 400 अंक से अधिक की बढ़त

Share Market today: शेयर बाजार के लिए पिछले हफ्ते का अंतिम दिन यानी शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ था, जब सेंसेक्स 1688 अंक टूट गया था. सोमवार को भी सेंसेक्स गिरावट में खुलने के बाद 725 अंक तक टूट गया. इसके बाद बाजार ने वापसी की.

Advertisement
X
शेयर बाजार में आज भी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
शेयर बाजार में आज भी गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारी उतार-चढ़ाव के बाद पटरी पर लौटा शेयर बाजार
  • सेंसेक्स में 11 सौ अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव

शेयर बाजार के लिए पिछले हफ्ते का अंतिम दिन यानी शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ था, जब सेंसेक्स 1688 अंक टूट गया था. इस हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भी सेंसेक्स 79 अंक टूटकर 57,028.04 पर खुला. इसके बाद बाजार की गिरावट गहराती गई. सुबह 9.22 बजे के आसपास सेंसेक्स 725 अंक टूटकर 56,382.93 तक गिर गया था. हालांकि इसके बाद बाजार ने वापसी की और 12.45 बजे 400 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 57,500 अंक के स्तर को पार कर गया.

Advertisement

दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सोमवार को 26 अंक की तेजी के साथ 17,055.80 पर खुला और थोड़ी ही देर में 244 अंक टूटकर 16,782.40 पर पहुंच गया. इसने भी थोड़ी देर में वापसी की और 12.45 बजे के आसपास 110.75 अंक की बढ़त के साथ 17,137.20 अंक पर रहा.

अडानी पोर्ट्स 5 फीसदी टूटा 

अडानी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर आज ,एक समय 5 फीसदी टूटकर 682.65 रुपये पर पहुंच गए. मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल (MSCI) ने कंपनी को अपने जलवायु परिवर्तन सूचकांक से बाहर कर दिया है, जिसकी वजह से आज इसके शेयर टूटे हैं. कारोबार के दौरान इसने कुछ रिकवरी की और 2.31 फीसदी की गिरावट में कारोबार कर रहा है.

क्यों आ रही गिरावट 

भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. ऐसे में निवेशक सहमे हुए हैं और सोच-समझकर निवेश कर रहे हैं. बाजार में जोखिम की आशंका बढ़ने की वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश तलाश रहे हैं और इस वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने शुक्रवार को जबरदस्त निकासी की.

Advertisement

यहां से वापसी कर सकता है बाजार

हालांकि बाजार के कुछ जानकार कोरोना के नए वैरिएंट को बड़ा खतरा नहीं मानते हैं. ऐसे लोगों की राय है कि बाजार में यह गिरावट कई कारणों से स्वाभाविक है. बाजार चढ़ने के बाद करेक्शन के मूड में रहता है. हालिया गिरावट के पीछे यही जिम्मेदार है. बाजार यहां से वापसी करेगा और नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा.

ब्लैक फ्राइडे का कहर 

इसके पहले पिछले हफ्ते शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन Black Friday रहा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भयंकर गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1687.94 अंक और निफ्टी 509.80 अंक गिरकर बंद हुए. कारोबार की शुरुआत ही कमजोर रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 700 अंक से ज्यादा गिरकर 58,075.93 अंक पर खुला. जबकि गुरुवार को सेंसेक्स बढ़त के रुख के साथ 58,795.09  अंक पर बंद हुआ था. सुबह के कारोबार में ये 1400 अंक तक गिरा और दिन के दौरान इसने 1500 अंक का गोता लगाया.


 

Advertisement
Advertisement