scorecardresearch
 

Share Market Today: भारी उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 245 अंकों की तेजी के साथ 52,568 पर खुला. लेकिन सुबह 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 722 अंकों की भारी गिरावट के साथ 51,601.11 पर पहुंच गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
शेयर बाजार में गिरावट (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरे निशान में खुला था आज बाजार
  • सेंसेक्स-निफ्टी में आई भारी गिरावट

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन सुबह 9.43 के आसपास बाजार लाल निशान में पहुंच गया. इसके बाद शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर रहा. 

Advertisement

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 245 अंकों की तेजी के साथ 52,568 पर खुला. लेकिन सुबह 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 722 अंकों की भारी गिरावट के साथ 51,601.11 पर पहुंच गया. दोपहर 3.10 बजे के बाद सेंसेक्स फिर हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 21.12 अंक की मामूली तेजी के साथ 52,344.45 पर बंद हुआ. 

दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.05 अंक की मामूली ​गिरावट के साथ 15,683.35 पर बंद हुआ. सुबह निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 15,756.50 पर खुला. लेकिन सुबह 11 बजे तक यह 241 अंक टूटकर 15,450.90 पर पहुंच गया. FMCG के अलावा बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में रहे. एनर्जी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1-2 फीसदी की गिरावट आई. 

Sensex Chart

अडानी के शेयरों की हालत खराब 

अडानी ग्रुप के शेयरों की हालत आज भी खराब थी. अडानी पावर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगाना पड़ा और यह 114.90 रुपये तक पहुंच गया. अडानी ट्रांसमिशन, अडानी  ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस में भी 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगाना पड़ा 

Advertisement

अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स की हालत बस ठीक है. अडानी एंटरप्राइजेज 8.76% की तेजी के साथ 1487.85 पर बंद हुआ. अडानी पोर्ट्स भी हरे निशान में है.

IFB Agro में 20 फीसदी का उछाल 

IFB एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर आज 20 फीसदी की उछाल के साथ 52 हफ्ते की ऊंचाई 646.95 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी ने मार्च 2021 की तिमाही में अच्छे नतीजे दिखाए हैं. 

गुरुवार को भी टूटा था बाजार 

शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 379 अंक टूटकर 52,122.25 पर खुला. दोपहर 2.23 बजे के आसपास सेंसेक्स 461 अंक टूटकर 52,040.51 पर चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 178 अंकों की गिरावट के साथ 52,323.33 पर बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक टूटकर 15,648.30 पर खुला और दोपहर 2.24 बजे के आसपास निफ्टी 75 अंक टूटकर 15,616.75 पर चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 76.15 अंकों की गिरावट के साथ 15,691.40 पर बंद हुआ. 

 

 

Advertisement
Advertisement