भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) मंगलवार को लाल निशान में खुला, लेकिन इसके बाद इसमें उतार-चढ़ाव का रुख रहा. बीएसई (BSE) सेंसेक्स सुबह 17 अंक टूटकर 55,565.64 पर खुला. सुबह 9.24 के बाद सेंसेक्स हरे निशान में पहुंच गया. दोपहर 3 बजे के बाद सेंसेक्स अचानक तेजी से शिखर की ओर बढ़ने लगा. बढ़ते हुए सेंसेक्स 55,854.88 की ऊंचाई तक पहुंच गया जो अब तक का इसका ऐतिहासिक स्तर है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55,792.27 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 18 अंक टूटकर 16,545.25 पर खुला. दोपहर 3 बजे के बाद निफ्टी भी काफी तेजी से बढ़ा और
16,628.55 तक पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड स्तर है. कारोबार के अंत में निफ्टी 51.55 अंक की तेजी के साथ 16,614.60 पर बंद हुआ. निफ्टी आईटी, एफएमसीजी में 1 से 2.5 फीसदी की बढ़त देखी गई, जबकि मेटल, पीएसयू बैंक इंडिसेज में 2-2 फीसदी की बढ़त देखी गई.
अडानी एंटरप्राइजेज इस कंपनी को खरीदेगी, शेयर मजबूत
अडानी एंटरप्राइजेज ने महाराष्ट्र के सदभाव इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (SIPL) की एक सहायक कंपनी में हिस्सेदारी लेने का ऐलान किया है. समझौते के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (ARTL) सद्भाव की सहायक कंपनी महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट नेटवर्क (MBCPNL)का 49 फीसदी हिस्सा हासिल करेगी. इस ऐलान के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1450.90 पर चला गया. कारोबार के अंत में यह 1441.35 पर बंद हुआ.
CarTrade Tech और Nuvoco Vistas IPO में शेयरों का अलॉटमेंट आज
आज CarTrade Tech और Nuvoco Vistas IPO में शेयरों का अलॉटमेंट होगा. CarTrade Tech के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. यह इश्यू करीब 21 सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा करीब 3 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिन लोगों ने इस आईपीओ के लिए बोली लगाई थी, उनमें सफल आवेदकों को शेयरों का अलॉटमेंट 17 अगस्त यानी आज हुआ. इसी तरह Nuvoco Vistas IPO के लिए भी आज शेयरों का अलॉटमेंट हुुआ. यह आईपीओ 11 अगस्त को बंद होने के दिन 1.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था.