scorecardresearch
 

शेयर बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स फिर 52 हजार के पार  

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 202 अंकों की तेजी के साथ  52,143.90 पर खुला. दोपहर 3 बजे के बाद सेंसेक्स 405 अंकों की उछाल के साथ 52,346.35 पर पहुंच गया. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Reuters)
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला
  • अंत में 359 अंकों की उछाल के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स गुरुवार सुबह को 202 अंकों की तेजी के साथ  52,143.90 पर खुला. दोपहर 3 बजे के बाद सेंसेक्स 405 अंकों की उछाल के साथ 52,346.35 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 358.83 अंकों की तेजी के साथ 52,300.47 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 57 अंकों की तेजी के साथ 15,692.10 पर खुला और दोपहर 3 बजे के बाद निफ्टी 116 अंकों की उछाल के साथ 15,751.25 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 102.40 अंकों की तेजी के साथ 15,737.75 पर बंद हुआ. मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक में 1 से 3 फीसदी की तेजी देखी गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1-1 फीसदी की बढ़त देखी गई. करीब 2254 शेयरों में तेजी और 699 शेयरों में गिरावट आई है. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex close

बाटा इंडिया के शेयर में 6 फीसदी का उछाल 

आज बाटा इंडिया Bata India के शेयर में 6 फीसदी का उछाल आया और यह 1,657.50 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के तिमाही नतीजे आने के बाद यह उछाल आया है. मार्च तिमाही में कंपनी को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. 

Advertisement

येस बैंक में 2 फीसदी का उछाल 

येस बैंक के शेयर में आज 2.67 फीसदी का उछाल देखा गया. बैंक के बोर्ड की फंड जुटाने के लिए बैठक होने वाली है. यह बीएसई पर यह शेयर बढ़ते हुए 14.78 रुपये तक पहुंच गया. 

JSW स्टील में 3 फीसदी की उछाल 

आज शुरुआती कारोबार में ही JSW स्टील में 3 फीसदी की उछाल देखी गई. कंपनी ने मई 2021 में कच्चे स्टील का बेहतर उत्पादन किया है. आज बीएसई पर कंपनी के शेयर बढ़ते हुए 718.85 रुपये तक पहुंच गए. 

रुपया नरम

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.95 पर खुला. कारोबार के अंत में रुपया 9 पैसे की नरमी के साथ 73.06 पर बंद हुआ. बुधवार को यह 72.97 पर बंद हुआ था. 



 

Advertisement
Advertisement