scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले से वेदांता के शेयर उछले, हरे निशान में बंद हुआ बाजार 

शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 66 अंक की तेजी के साथ 46,072 पर खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार सुस्त था. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 437 अंकों की तेजी के साथ 46,444.18 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार हरे निशान में (फाइल फोटो)
शेयर बाजार हरे निशान में (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला
  • शुरुआती सुस्ती के बाद दौड़ पड़ा बाजार
  • वेदांता और बर्गर किंग के शेयरों में अच्छी तेजी

हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 66 अंक की तेजी के साथ 46,072 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 13,473.50 पर खुला. 

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 437 अंकों की तेजी के साथ 46,444.18 पर बंद हुआ. इसी तरह ​एनएसई निफ्टी 134.80 अंकों की तेजी के साथ पर 13,601.10 बंद हुआ. 

हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार सुस्त था और एक समय निफ्टी लाल निशान में 13,432.20 तक और सेंसेक्स 45,899.10 तक चल गया था. कारोबार के दौरान चढ़ते हुए 46,513.32 तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 13,619.45  तक पहुंचा. 

सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में देखे गये. बीएसई रिय​ल्टी में 4 फीसदी की बढ़त हुई. बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपये में गिरावट देखी गयी. डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 73.90 पर खुला. 

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

वेदांता के शेयर मजबूत 

ब्रिटेन की कंपनी केयर्न एनर्जी के मामले में भारत सरकार को बड़ा झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता ट्राइब्यूनल ने केयर्न को हुए 8,000 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है. केयर्न की भारतीय ईकाई केयर्न इंडिया का अब वेदांता में विलय हो गया है. कहा जा रहा है कि सरकार को अब वेदांता के शेयर खरीदकर पैसे वापस करने पड़ सकते हैं. इसकी वजह से बुधवार को वेदांता के शेयर चढ़ गये. अंत में 8 फीसदी की तेजी के साथ 150.45 पर बंद हुए. 

Advertisement

बर्गर किंग में भी उछाल 

बर्गर किंग के शेयर भी आज शुरुआती कारोबार में 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ कर 184 रुपये के करीब पहुच गये. दोपहर में यह 181 रुपये के आसपास था. कारोबार के अंत में यह 9.34 फीसदी की तेजी के साथ 189.65 पर बंद हुआ. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex close

मंगलवार को रहा था भारी उतार-चढ़ाव 

इसके पहले शेयर मार्केट में मंगलवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था. ​ब्रिटेन में कोरोना के नए उभार और विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर बाजार पर देखने को मिला. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 452.73 अंकों की तेजी के साथ 46,006.69 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी करीब 138 अंक की तेजी के साथ 13,466.30 पर बंद हुआ. 

सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. बढ़त का नेतृत्व आईटी इंडेक्स ने किया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में 1 फीसदी की बढ़त हुई. करीब 1537 शेयरों में तेजी और 1325 में गिरावट देखी गयी.


 

Advertisement
Advertisement