scorecardresearch
 

Share Market Today: शेयर बाजार ने मारी पलटी, मंदड़ियों के हावी होने से सेंसेक्स 503 अंक टूटा

Share Market Today: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 317 अंकों की तेजी के साथ 59,103.72 पर खुला. Tega Industries IPO के तहत आज इसके शेयरों की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्ट‍िंग हुई है.

Advertisement
X
Share Market में तेजी का रुख (फाइल फोटो: Getty Images)
Share Market में तेजी का रुख (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशि‍याई बाजारों से मिले अच्छे संकेत
  • आज लाल निशान में बंद हुआ बाजार

Share Market Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अच्छे संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार की भी आज शुरुआत हरे निशान में हुई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 317 अंकों की तेजी के साथ 59,103.72 पर खुला और थोड़ी ही देर में 411 अंकों की तेजी के साथ 59,197.03 पर पहुंच गया. हालांकि दोपहर 12.20 के बाद शेयर बाजार लाल निशान में चला गया. Tega Industries IPO के तहत आज इसके शेयरों की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्ट‍िंग हुई है.

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.25 अंकों की गिरावट के साथ 58,283.42 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 108 अंकों की तेजी के साथ 17,619 पर खुला और थोड़ी ही देर में 17,639.50 पर पहुंच गया. दोपहर 12.20 के बाद शेयर बाजार में गिरावट आने लगी. दोपहर 1 बजे के आसपास सेंसेक्स 451 अंक तक टूट गया. इसी तरह निफ्टी 50 भी टूटकर 17,371.10 तक चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 143.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,368.25 पर बंद हुआ. 

Tega Industries की शानदार लिस्ट‍िंग  

Tega Industries IPO के तहत आज इसके शेयरों की आज शेयर बाजार में शानदार लिस्ट‍िंग हुई है. बीएसई पर इसके शेयर करीब 66 फीसदी के प्रीमियम के साथ 753 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. इसी तरह एनएसई पर यह 67.77% के प्रीमियम के साथ 760 रुपये पर लिस्ट हुए. माइनिंग प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली Tega Industries का इश्यू प्राइस 453 रुपये था.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का रुख 
  
हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को जापान का निक्केई 225 शुरुआती कारोबार में 0.86% और Topix 0.51% बढ़्र गया. दक्ष‍िण कोरिया का Kospi 0.53% और ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 शुरुआती कारोबार में 0.39% बढ़ा. 

अमेरिकी बाजार की बात करें तो वहां शुक्रवार को S&P 500  ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ था. Dow Jones Industrial Average में 0.6%, S&P 500 में 0.95% और Nasdaq Composite में 0.73% की तेजी देखी गई. 

शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुआ था

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के दबाव के बीच प्रॉफिट बुकिंग (Profit Booking) ने शुक्रवार को बाजार को उबरने नहीं दिया. घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने गिरावट में ही कारोबार की शुरुआत की और लगभग समय लाल निशान में रहा. कारोबार समाप्त होने पर बाजार ने गिरावट की एक हद तक भरपाई की, लेकिन तीन दिनों की तेजी पर लगाम लग गई.

शुक्रवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 58,786.67 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 5.55 अंक यानी 0.03 फीसदी गिरकर 17,511.30 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले लगातार दिन दिन दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement