scorecardresearch
 

शेयर बाजार में बहार से सेंसेक्स में 725 अंकों की उछाल, टाटा मोटर्स-टाइटन में शानदार तेजी 

Share Market today: बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 725 अंकों की उछाल देख चुका है और यह फिर से 60 हजार की ओर बढ़ता दिख रहा है. टाटा मोटर्स और टाइटन के शेयरों में आज 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी से निवेशक खुश (फाइल फोटो: Getty Images)
शेयर बाजार में तेजी से निवेशक खुश (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में आज तेजी का रुख
  • सेंसेक्स फिर 60 हजार की ओर

अच्छे अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को (Share Market today) सुबह से ही गुलजार रहा. बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 725 अंकों की उछाल देख चुका है और यह फिर से 60 हजार की ओर बढ़ता दिख रहा है. टाटा मोटर्स और टाइटन के शेयरों में आज 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई. 

Advertisement

सुबह BSE सेंसेक्स 443 अंकों की उछाल के साथ 59,632.81 पर खुला. दोपहर 12.32 बजे के आसपास सेंसेक्स 725 अंकों की उछाल के साथ 59,914.91 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 488.10 अंकों की तेजी के साथ 59,677.83  पर बंद हुआ. 

निफ्टी में भी तेजी 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी करीब 164 अंकों की तेजी के साथ 17,810.55 पर खुला और दोपहर 12.34 बजे के आसपास 209 अंकों की तेजी के साथ 17,855.45 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में Nifty 144.35 अंक की तेजी के साथ 17,790.35 पर बंद हुआ. 

टाटा मोटर्स-टाइटन में उछाल 

टाटा मोटर्स के शेयर में हाल के दिनों में काफी मजबूती आई है. आज टाटा मोटर्स के शेयर 341.40 रुपये पर खुले और कारोबार के दौरान करीब 13 फीसदी की उछाल के साथ 380.55 रुपये पर पहुंच गए. कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स करीब 12 फीसदी की तेजी के साथ 376.40 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

इसी तरह टाटा समूह का एक और शेयर टाइटन कंपनी भी आज करीब 11 फीसदी की उछाल के साथ 2,375 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह 2376 रुपये पर बंद हुआ. इस हिसाब से इसका मार्केट कैप 2.10 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है. इस तरह 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का मार्केट कैप हासिल करने वाली यह टाटा समूह की दूसरी कंपनी है. 

इससे पहले TCS टाटा ग्रुप की ऐसी कंपनी थी जिसने यह मुकाम हासिल किया है. इन शेयरों में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी काफी निवेश कर रखा है.

 

Advertisement
Advertisement