scorecardresearch
 

शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार, सेंसेक्स 46 हजार पार

बुधवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 289 अंकों की तेजी के साथ 45,897 की रिकाॅर्ड ऊंचाई पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 66 अंकों की तेजी के साथ 13,458 के रिकाॅर्ड स्तर पर खुला. अंत में सेंसेक्स 494 अंकों की तेजी के साथ 46,103.50 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार इस हफ्ते में लगातार गुलजार
शेयर बाजार इस हफ्ते में लगातार गुलजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस हफ्ते शेयर बाजार लगातार रिकाॅर्ड बना रहा
  • कोविड टीके की पाॅजिटिव खबरों से अच्छा सेंटिमेंट
  • इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 46 हजार पार

कोविड वैक्सीन पर लगातार आ रही पाॅजिटिव खबरों की वजह से शेयर बाजार इस हफ्ते में लगातार गुलजार दिख रहा है. भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सेंसेक्स पहली बार 46 हजार के पार बंद हुआ है. बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 494 अंकों की तेजी के साथ 46,103.50 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 136 अंकों की तेजी के साथ 13,529.10  पर बंद हुआ. 

Advertisement

बैंक, एफएमसीजी, आईटी शेयरों में अच्छी बढ़त की बदौलत बाजार में तेजी आयी. करीब 1604 शेयरों में तेजी और 1103 शेयरों में गिरावट देखी गयी. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी आयी, हालांकि मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स थोड़ी नरमी में बंद हुए. बीएसई मिडकैप और स्माॅलकैप शेयरों में तेजी रही. 

Sensex Chart

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex close

रिलायंस के शेयर में उछाल

अगले साल 5जी सेवा शुरू करने के मुकेश अंबानी के ऐलान से आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 2 फीसदी तक चढ़ गये. सुबह 2013 रुपये पर खुले रिलायंस के शेयर कारोबार के दौरान 2033.80 रुपये की तेजी तक पहुंचे.    

ICICI बैंक में तेजी 

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी आयी है. बैंक ने ऑफर फाॅर सेल के द्वारा ICICI सिक्यूरिटीज का अपना हिस्सा बेचने का निर्णय लिया है. बैंक ICICI सिक्यूरिटीज का अपना 2.21 फीसदी तक हिस्सा बेचने की तैयारी कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक के शेयरकारोबार के दौरान 514.95 रुपये की तेजी तक पहुंचे.    

Advertisement

रुपये में नरमी 

बुधवार को रुपया थोड़ी नरमी के साथ डाॅलर के मुकाबले 73.59 पर खुला है. मंगलवार को यह 73.52 रुपये पर बंद हुआ था. 

मंगलवार को भी बना था रिकाॅर्ड 

शेयर बाजार ने मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड कायम किया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 45,742.23 की नई सर्वकालिक ऊंचाई हासिल की. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38 अंक की तेजी के साथ 13,393 पर खुला और 13,435.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की. 
अंत में सेंसक्स 181 अंकों की तेजी के साथ 45,608.51 के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 37.20 अंकों की तेजी के साथ 13,392.95  के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. 

 

Advertisement
Advertisement