scorecardresearch
 

शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट, 746 अंक टूट गया BSE सेंसेक्स

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 30 अंक की गिरावट के साथ 49,594.95 पर खुला. सुबह 9.30 बजे के आसपास सेंसेक्स करीब 263 अंकों की गिरावट के साथ 49,361.22 तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 72 अंकों की गिरावट के साथ 14,518.45 तक गया.     

Advertisement
X
शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव (फाइल फोटो: PTI)
शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स 746 अंक टूटकर 48,878 पर बंद
  • सेंसेक्स आज 50 हजार से नीचे खुुुुला
  • सेंसेक्स-निफ्टी आज गिरावट के साथ खुुुुले

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 30 अंक की गिरावट के साथ 49,594.95 पर खुला. गुरुवार ने सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार के आंकड़े को पार किया था. लेकिन आज शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 746 अंक टूटकर 48,878.54 पर बंद हुआ. 

Advertisement

आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की गिरावट के साथ 14,583 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 218.45 अंक टूटकर 14,371.90 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक, मेटल, पीएसयू बैंक सेक्टर में 3 फीसदी की गिरावट आई है. इसी तरह एनर्जी, फार्मा और इन्फ्रा सेक्टर में 1-1 फीसदी की गिरावट आई है. 

कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 49,676 तक और गिरते हुए 48,832.08 तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी बढते हुए 14,619.90 तक और गिरते हुए 14,357.75 तक पहुंच गया. 

इन शेयरों में आयी गिरावट 

एनएसई में करीब 960 शेयरों में तेजी और 1961 में गिरावट आई. गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एक्सिस बैंक, एश‍ियन पेंट्स,जेएसडब्लूस्टील, हिंडाल्को, एसबीआई शामिल रहे, जबकि बढ़नेवाले प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एचयूएल और टीसीएस शामिल रहे. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

सेेसेक्स का हाल 

Sensex

सेबी ने एचडीएफसी बैंक पर जुर्माना लगाया

सेबी ने एचडीएफसी बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इसकी वजह से आज एचडीएफसी बैंक करीब 2 फीसदी टूटकर 1443.65 पर बंद हुआ. अपने अंतरिम आदेश का अनुपालन न करने की वजह से सेबी पर यह जुर्माना लगाया गया है. BRH Wealth Kreators के मामले में यह जुर्माना लगाया गया है. इसके अलाव बैंक से यह भी कहा गया है कि वह फर्म को ब्याज सहित  158.68  करोड़ रुपये का भुगतान करे. 

रुपया सपाट बंद हुआ 

घरेलू बाजार में बिकवाली का दौर रहा. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सपाट 72.97 पर बंद हुआ. रुपया आज थोड़ी नरमी के साथ 73.03 पर खुला था. 

गुरुवार को हुआ था 50 हजार का आंकड़ा पार 

भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को इतिहास रच दिया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया. गुरुवार को जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स 50,096.57 पर और निफ्टी 14730 पर खुला. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ. 

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 86 अंक की तेजी के साथ 14,730.95 पर खुला. सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के दौरान ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. कारोबार के दौरान सेंसेक्स बढ़ते हुए 50,184.01 तक पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी बढ़ते हुए 14,753.55 तक पहुंच गया. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement