कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 73 अंक टूटकर 38,284.78 पर खुला. इसके बाद दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 60 अंक की तेजी के साथ 38,417.23 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 21.20 अंक की तेजी के साथ 11,355.05 पर बंद हुआ.
सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26 अंक बढ़कर 11359 पर खुला था. लेकिन बाद में इसमें भी गिरावट आ गई. कारोबार के दौरान निफ्टी 82 अंक टूटकर 11,251 के निचले स्तर पर पहुंच गया था. करीब 1212 शेयरों में तेजी और 1461 में गिरावट देखी गई.
इन शेयरों में आई तेजी
निफ्टी पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में भारती इन्फ्राटेल, एचडीएफसी लाइफ, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एचयूएल, आईटीसी आदि शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एमऐंडएम, यूपीएल, गेल, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी शामिल रहे. सेक्टर्स की बात करें तो एफएमसीजी, आईटी हरे निशान में देखे गए, जबकि ऑटो, बैंक, एनर्जी और इन्फ्रा में बिकवाली यानी गिरावट देखी गई.
हैपिएस्ट माइंड के आईपीओ को जबरदस्त रेस्पांस
Happiest Minds Technologies के आईपीओ को पहले दिन ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इसका पब्लिक इश्यू पहले दिन ही 1.97 गुना सब्सक्राइब हो गया. आईपीओ में 2.32 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई है, लेकिन पहले दिन ही 4.59 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन किया गया.
एशियाई बाजार कमजोर रहे
कोरोना वायरस संकट से इकोनॉमी की मंदी गहराने की आशंका बनी हुई है. इससे एशियाई शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई. कच्चे तेल में भी नरमी दिख रही है.
पिछले हफ्ते आई थी भारी गिरावट
पिछले हफ्ते कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 633.76 अंक नीचे 38,357.18 पर और निफ्टी 170.20 अंक गिरावट के साथ 11,357.25 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स करीब 800 अंक तक लुढ़क गया जबकि निफ्टी भी 200 अंक से ज्यादा टूटा.
कारोबार के अंत में एक्सिस बैंक टॉप लूजर रहा तो वहीं टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एयरटेल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे. बैंकिंग सेक्टर के शेयर में गिरावट ऐसे समय में हुई है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से कर्ज पुनर्गठन (लोन रिस्ट्रक्चरिंग) योजना तेजी से लागू करने को कहा है.
टॉप कंपनियों को भारी नुकसान
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों पर पड़ा है. इन आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,11,799.05 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है.