scorecardresearch
 

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स में 1027 अंकों की उछाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 269 अंकों की तेजी के साथ पर 49,833.98 खुला. बंद होने से कुछ समय पहले सेंसेक्स 1027 अंकों की उछाल के साथ 50,591.12 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 975.62 अंकों की तेजी के साथ 50,540.48 पर बंद हुआ. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी का रुख (फाइल फोटो: PTI)
शेयर बाजार में तेजी का रुख (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेंसेक्स 975 अंकों की तेजी के साथ बंद
  • निफ्टी 269 अंकों की उछाल के साथ बंद

दो दिन के गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 269 अंकों की तेजी के साथ पर 49,833.98 खुला. बंद होने से कुछ समय पहले सेंसेक्स 1027 अंकों की उछाल के साथ 50,591.12 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 975.62 अंकों की तेजी के साथ 50,540.48 पर बंद हुआ. 

Advertisement

अडानी ग्रुप के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी दिख रही. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 81 अंकों की तेजी के साथ 14,987.80 पर खुला. कारोबार के अंत में निफ्टी 269.25 अंकों की तेजी के साथ 15,175.30 पर बंद हुआ. बंद होने से कुछ समय पहले निफ्टी 284 अंकों की उछाल के साथ 15,190 तक पहुंच गया.

सभी सेक्टर हरे निशान में रहे. निफ्टी बैंक और निफ्टी पीएसयू बैंक में 3-3 फीसदी की बढ़त देखी गई. निफ्टी पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉर्प, डॉ. रेड्डीज लैब्स, आईओसी और आयशर मोटर्स शामिल रहे. 

सेंसेक्स का हाल 

Sensex

अडानी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी 

गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनके अडानी ग्रुप के नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को अडानी ग्रुप के कई शेयरों में अपर सर्किट लगा. अडानी ट्रांसमिशन 1455.20 रुपये तक पहुंच गया और इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा. अडानी टोटल गैस 1399.50 रुपये की उंचाई तक पहुंच गया और इसमें भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाना पड़ा.

Advertisement

अडानी ग्रीन एनर्जी 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1295.30 रुपये पर पहुंच गया. अडानी एंटरप्राइजेज भी करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 1335.80 रुपये तक पहुंच गया. अडानी पावर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 102.80 रुपये पर पहुंच गया. 

रुपया मजबूत 

शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 72.97 पर खुला. गुरुवार को रुपया 73.10 पर बंद हुआ था. कारोबार के अंत में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.83 पर बंद हुआ. 

लगातार दो दिन आई थी गिरावट 

इसके पहले बुधवार और गुरुवार को लगातार दो दिन शेयर बाजार में गिरावट आई थी. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में आज भी उतार-चढ़ाव का रुख रहा. गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 69 अंकों की तेजी के साथ 49,971.52 पर खुला. लेकिन सुबह 9.27 बजे के बाद सेंसेक्स लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 337.78 अंकों की गिरावट के साथ 49,564.86 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 12 अंक की उछाल के साथ 15,042.60 पर खुला. सुबह 9.25 बजे के आसपास निफ्टी लाल निशान में चला गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 124.10 अंकों की गिरावट के साथ 14,906.05 पर बंद हुआ.

 

Advertisement
Advertisement