scorecardresearch
 

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, Rolex Rings की शानदार लिस्ट‍िंग 

बीएसई का सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ 54,385.71 पर खुला. सेंसेक्स बढ़ते हुए सुबह 9.53 बजे के आसपास 54,584.73 तक चला गया. Rolex Rings के शेयरों की आज बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images)
शेयर बाजार में तेजी (फाइल फोटो: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में
  • सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ खुला

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Share Market Today) की शुरुआत हरे निशान में हुई. बीएसई का सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ 54,385.71 पर खुला. सेंसेक्स बढ़ते हुए सुबह 9.53 बजे के आसपास 54,584.73 तक चला गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 125.13 अंकों की तेजी के साथ 54,402.85 पर पहुंच गया. 

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी 43 अंक की तेजी के साथ 16,281.35 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 16,320.75 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 20.05 अंक की तेजी के साथ 16,258.25 पर बंद हुआ. दोपहर 1.30 बजे के बाद बाजार थोड़ी देर के लिए लाल निशान में भी चला गया था. मेटल, तेल एवं गैस और पीएसयू बैंक शेयर में 1.5 से 2 फीसदी की गिरावट आई. 

Rolex Rings की अच्छी लिस्ट‍िंग 

Rolex Rings के शेयरों की आज बाजार में अच्छी लिस्टिंग हुई है. BSE पर Rolex Rings की लिस्टिंग करीब 38 फीसदी प्रीमियम के साथ 1249 रुपये पर हुई है. जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग करीब 38 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,250 रुपये पर हुई है. कलपुर्जे बनाने वाली इस कंपनी के इश्यू को निवेशकों ने काफी पसंद किया था और ये 130.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 

Advertisement

इस हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट? जानें-बिजनेस टुडे टेलीविजन के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ ज़राबी से. (नीचे वीडियो देखें)
 

Rolex Rings ने 731 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था. कंपनी का इश्यू प्राइस 880-900 रुपए था. कंपनी का इश्यू 28 जुलाई को खुला था और 30 जुलाई को बंद हुआ था. हालांकि आज कारोबार के अंत में Rolex Rings Ltd करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ 1166.55 पर बंद हुआ. 

रुपये में नरमी 

भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नरम रहा. सुबह रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की नरमी के साथ 74.22 पर खुला.  अंत में रुपया 74.26 पर बंद हुआ. शुक्रवार को रुपया 74.15 पर बंद हुआ था. 

 

Advertisement
Advertisement