scorecardresearch
 

सकारात्मक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 364 अंकों की तेजी के साथ बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 132 अंकों की तेजी के साथ पर  38,566.96 खुला. इसके बाद बाजार लगातार हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364.36 अंकों की तेजी के साथ 38,799.08 पर बंद हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार हरे निशान में
शेयर बाजार हरे निशान में
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूती के संकेत
  • भारतीय शेयर बाजार भी सोमवार को मजबूत
  • सेंसेक्स 364 अंकों की तेजी के साथ 38,799 पर बंद

अच्छे अंतरराष्ट्रीय संकेतों, खासकर कई देशों में कोरोना के टीका को लेकर मिली सफलता की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 132 अंकों की तेजी के साथ पर  38,566.96 खुला. इसके बाद बाजार लगातार हरे निशान में रहा. 

Advertisement

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 364.36 अंकों की तेजी के साथ 38,799.08 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 94.85 अंकों की तेजी के साथ 11,466.45 पर बंद हुआ. प्राइवेट बैंकों में जोरदार खरीदारी के दम पर निफ्टी में भी मजबूती रही. 

इसे भी पढ़ें: सोना, FD या शेयर? जानें, जनवरी से अब तक कहां मिला सबसे बढ़िया रिटर्न

इसी तरह, सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41 अंकों की तेजी के साथ 11,412 पर खुला और कारोबार के दौरान 11,450.35 की ऊंचाई तक पहुंच गया. 

इन शेयरों में आई तेजी 

निफ्टी पर तेजी में रहने वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक आदि प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में ग्रिड कॉर्प, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, एमऐंडएम, हिंडाल्को आदि रहे. बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल सूचकांक हरे निशान में रहे, जबकि आईटी, फार्मा में गिरावट देखी गई. 

Advertisement

सेंसेक्स के शेयरों का हाल 

 

पिछले हफ्ते मजबूती के साथ हुआ था बंद

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच साप्ताहिक आधार पर मजबूती के साथ बंद हुआ और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 557.38 अंकों यानी 1.47 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 38,434.72 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 193.20 अंकों यानी 1.73 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 11,371.60 पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?
 

इस हफ्ते रह सकता है उतार-चढ़ाव 

शेयर बाजार में इस हफ्ते के दौरान फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस अनुबंधों की एक्सपायरी के चलते उतार-चढ़ाव बना रह सकता है. वहीं, वैश्विक बाजारों पर अमेरिका और चीन के बीच तकरार और कोरोना के कहर का साया लगातार बना हुआ है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी रहेगा. घरेलू कारकों में मानसून के रुख और टेलीकॉम कंपनियों से जुड़े एजीआर मामले की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर निवेशकों की नजर रहेगी. 

 

Advertisement
Advertisement