scorecardresearch
 

मजबूत संकेतों से शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद, जेट एयरवेज के शेयरों में लगा 5% का अपर सर्किट 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 368 अंकों की तेजी के साथ 37,756 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 593 अंकों की तेजी के साथ 37,981.63 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 177 अंकों की तेजी के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार में तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले मजबूत संकेत
  • सेंसेक्स 368 अंकों की बढ़त के साथ खुला
  • सेंसेक्स 593 अंकों की तेजी के साथ बंद

सकारात्मक अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 368 अंकों की तेजी के साथ 37,756 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 11,140 पर खुला. शेयर बाजार दिन भर हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 592 अंकों की तेजी के साथ 37,981.63 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 177 अंकों की तेजी के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ. 

Advertisement

इन शेयरों में आई तेजी 

बीएसई पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, मारुति, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड आदि शामिल रहे. इसी तरह गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल रहे. 

जेट एयरवेज के शेयरों में लगा 5 फीसदी का अपर सर्किट 

जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकों की आज बैठक है, जिसमें उसके खरीदार का नाम तय हो सकता है. इस खबर के आने से शेयर बाजार में आज जेट एयरवेज के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. दोपहर 12.09 बजे जेट एयरवेज के शेयरों का कारोबार 5 फीसदी के अपर सर्किट 26.60 रुपये पर रोक दिया गया. 

अंतरराष्ट्रीय बाजारों से पॉजिटिव संकेत 

अमेरिका के वाल स्ट्रीट में तेजी देखी गई है. डाओ और S&P 500B में 1.5 फीसदी की तेजी आई है, जबकि नैस्डेक में 2.3 फीसदी की तेजी आई है. अमेरिकी सरकार के राहत पैकेज की उम्मीद में डाओ फ्यूचर करीब 100 अंक चढ़ गया. इसी तरह एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान, ताइवान और हांगकांग के शेयर बाजारों में भी मजबूती देखी गई.

Advertisement

पिछला हफ्ते रहा काफी उतार-चढ़ाव 

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 835 अंक उछलकर 37,000 अंक के ऊपर निकल गया. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच चौतरफा खरीदारी से बाजार में तेजी आयी. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 835.06 अंक यानी 2.28 प्रतिशत मजबूत होकर 37,388.66 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, निफ्टी 244.70 अंक यानी 2.26 प्रतिशत उछलकर 11,050.25 अंक पर बंद हुआ. 

इसके पहले गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद और नीचे गया. अंत में यह 1,114.82 अंक या 2.96 प्रतिशत के नुकसान से 36,553.60 अंक पर बंद हुआ. चार मई के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. 

मौद्रिक नीति समीक्षा का इंतजार 
भारतीय शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह भी मुख्य रूप से वैश्विक संकेतों से ही तय होगी, हालांकि निवेशकों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की 29 नवंबर से होने जा रही मौद्रिक समीक्षा बैठक के फैसलों का इंतजार रहेगा. साथ, ही ऑटो कंपनियों की बिक्री के आंकड़े और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से भी बाजार को दिशा मिल सकती है. वहीं, दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवकाश पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement