scorecardresearch
 

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल, कोटक बैंक को 12 फीसदी की बढ़त

कोटक महिंद्रा बैंक के तिमाही नतीजों की वजह से शेयर में बढ़त देखने को मिली है. बैंक का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 26.7 प्रतिशत बढ़कर 2,184.48 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement
X
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में उछाल
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में उछाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल
  • कोटक बैंक को 12.17 फीसदी की बढ़त
  • कोटक बैंक के तिमाही नतीजों में मुनाफा

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का माहौल है. मंगलवार को सेंसेक्स 0.94 फीसदी यानी 376.60 अंक की बढ़त के साथ 40,522 अंक पर रहा. निफ्टी की बात करें तो 1 फीसदी यानी 121 अंक की तेजी के साथ 11,890 अंक पर ठहरा. कारोबार के दौरान नेस्ले, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी के शेयर में बढ़त दर्ज की गई.

Advertisement
कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स का ये रहा हाल

कोटक महिंद्रा बैंक को 12 फीसदी की बढ़त
कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 12.17 फीसदी तक की बढ़त रही. आपको बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 26.7 प्रतिशत उछलकर 2,184.48 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध लाभ 1,724.48 करोड़ रुपये था. 

देखें: आजतक LIVE TV 

बैंक ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,288.08 करोड़ रुपये रही. पिछले साल इसी दौरान कुल आय 7,986.01 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक की वसूली में सुधार दिखा. इस बीच, कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा है कि उसकी हाल में पूरी हुई पूंजी जुटाने की प्रक्रिया का प्रमुख उद्देश्य कंपनियों और संपत्तियों का अधिग्रहण है.  

Advertisement

सोमवार को बाजार का हाल
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 540 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,145.50 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो 162.60 अंक यानी 1.36 प्रतिशत टूटकर 11,767.75 अंक पर रहा. सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज ऑटो रही. इसमें 6.10 प्रतिशत की गिरावट आई. जिन अन्य प्रमुख शेयरों में गिरावट रही, उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. आरआईएल का शेयर 3.97 प्रतिशत नीचे आ गया. 

 

Advertisement
Advertisement