scorecardresearch
 

चीन में लौटी महामारी तो बाजार वोलेटाइल, Sensex में 800 अंक से ज्यादा उतार-चढ़ाव

चीन समेत दुनिया के कई हिस्सों में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. चीन के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन का दौर लौट आया है. इससे इन्वेस्टर्स डरे हुए हैं.

Advertisement
X
फिर गिरा बाजार
फिर गिरा बाजार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीन के कई शहरों में लग चुका है लॉकडाउन
  • घरेलू बाजार पर ग्लोबल प्रेशर हावी

Stock Market Update: पूर्वी यूरोप में जारी जंग के बीच दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. चीन में कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाया जा चुका है. इसने पहले से ही हलकान इन्वेस्टर्स को और डरा दिया. लॉकडाउन का दौर लौटने और महामारी की नई लहर की आशंका से दुनिया भर के शेयर बाजार गोता लगा रहे हैं. घरेलू शेयर बाजार भी इससे बचे नहीं रह पाए और सोमवार को भारी उथल-पुथल देखने को मिली.

Advertisement

बाजार प्री-ओपन में भले ही ग्रीन था, लेकिन जैसे ही खुला यह लाल निशान में चला गया. मार्केट में ट्रेड शुरू होते ही सेंसेक्स करीब 35 अंक नीचे चला गया. हालांकि कुछ ही मिनटों के कारोबार में इसने थोड़ी रिकवरी भी की. सुबह के 09:20 बजे यह वापस ग्रीन जोन में था लेकिन तेजी मामूली 2 अंकों से भी कम की थी. बाजार आज पूरे दिन ग्रीन और रेड होता रहा. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स ने 57,638.34 अंक का हाई और 56,825.09 अंक का लो लेवल छुआ. इस तरह सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा की उथल-पुथल देखने को मिली.

वोलेटाइल रहने के बाद जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स पिछले सेशन की तुलना में 231.29 अंक (0.40 फीसदी) की बढ़त के साथ 57,593.49 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 69 अंक (0.40 फीसदी) की तेजी के साथ 17,222 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कुल 30 कंपनियों में 18 के शेयर फायदे में रहे, जबकि 12 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए.

Advertisement

चीन के फाइनेंशियल कैपिटल शंघाई में अथॉरिटी ने नौ दिनों के लिए टू-स्टेज लॉकडाउन लगा दिया है. इसके तहत सभी कंपनियों को मैन्यूफैक्चरिंग सस्पेंड करने या रिमोटली काम करने को कहा है. इसके चलते ग्लोबल मार्केट में गिरावट का रूख है. जापान का निक्की 0.4 फीसदी गिरा हुआ है. चीन का शंघाई कंपोजिट स्थिर है, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में मामूली तेजी है.

इससे पहले शुक्रवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही थी. बीएसई सेंसेक्स 233 अंक गिरकर 57,362 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 70 अंक गिरकर 17,153 अंक पर रहा था. बाजार में महीने के पहले 2 सप्ताह में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि पिछले सप्ताह बाजार 0.8 फीसदी की गिरावट में रहा.

 

Advertisement
Advertisement