Stock Market Update: मिक्स्ड ग्लोबल ट्रेंड के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने मंगलवार को शानदार वापसी की. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने नुकसान के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरू के चंद मिनटों में बाजार में उथल-पुथल देखने को मिली. हालांकि बाजार बंद होते-होते पूरी तरह से रिकवर हो गया और सेंसेक्स में करीब 700 अंकों की तेजी आई.
प्री-ओपन सेशन से लग रहा था कि आज मार्केट में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है. सेशन जैसे ही शुरू हुआ, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर गए. हालांकि कुछ ही देर में बाजार ग्रीन जोन में आ गया. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 696.81 अंक (1.22 फीसदी) की तेजी के साथ 57,989.30 अंक पर बंद हुआ. इसी तर्ज पर एनएसई निफ्टी 197.90 अंक (1.16 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,315.50 अंक पर रहा.
आज वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख बना हुआ है. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग भले ही करीब 100 अंक चढ़ा रहा, लेकिन चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में रहा. जापान का निक्की करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. ब्रॉडर टॉपिक्स इंडेक्स 0.72 फीसदी की तेजी में रहा. सोमवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और नास्डैक दोनों ही 0.60 फीसदी तक गिरकर बंद हुए थे.
आज के कारोबार में आईटी, बैंकिंग, फाइनेंशियल शेयरों ने बाजार को संभाला. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 5 के शेयरों में गिरावट आई, जबकि बाकी के 25 शेयर फायदे में रहे. सन फार्मा, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 0.06 फीसदी से 2.81 फीसदी तक की गिरावट आई. दूसरी ओर टेक महिंद्रा का स्टॉक सबसे ज्यादा 3.83 फीसदी फायदे में रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और टीसीएस के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.
इन्वेस्टर्स की निगाहें रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई पर लगी हुई है. दोनों पक्ष लगातार बातचीत कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल कोई हल निकलता दिख नहीं रहा है. दूसरी ओर दुनिया भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने के चलते भी बाजार पर प्रेशर है. दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. चीन में काफी समय बाद कोरोना से मौत के मामले सामने आए हैं. इंडस्ट्रियल सिटी शेनझेन में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है. इसके अलावा यूरोप के कुछ हिस्सों में भी महामारी की नई लहर की आशंका बनी हुई है.
इससे पहले सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 फीसदी गिरकर 57,292.49 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 174.20 अंक (1.01 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,117.60 अंक पर रहा था. पिछले सप्ताह बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को बाजार होली के चलते बंद था. उससे पहले अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के ब्याज दर बढ़ाने के ऐलान के बाद भी गुरुवार को बाजार तेजी में रहा था.