scorecardresearch
 

Share Market Close: ग्रोथ रेट सुस्त पड़ने का अंदेशा, 360 अंक गिरा Sensex

इससे पहले सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,041.08 अंक (1.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 55,925.74 अंक पर बंद हुआ था. दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 308.95 अंक (1.89 फीसदी) की तेजी के दम पर 16,661.40 अंक पर पहुंच गया था.

Advertisement
X
बाजार को नहीं मिल रहा सपोर्ट
बाजार को नहीं मिल रहा सपोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सभी एशियाई बाजारों को हुआ नुकसान
  • मार्च तिमाही में ग्रोथ रेट सुस्त पड़ने की आशंका

Stock Market Update: मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) की रफ्तार सुस्त पड़ने की आशंका मंगलवार को बाजार पर भारी पड़ गई. घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने आज कारोबार की शुरुआत ही नुकसान के साथ की और पूरे दिन रेड जोन में ही बना रहा. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 360 अंक के नुकसान में रहा.

Advertisement

बाजार प्री-ओपन से ही नुकसान में था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक तक गिरा हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 0.50 फीसदी गिरा हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी से गिरावट के साफ संकेत मिल रहे थे. सेशन शुरू होते ही सेंसेक्स 390 अंक गिरकर 55,550 अंक से नीचे आ गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 334 अंक से ज्यादा गिरकर 55,600 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 85 अंक के नुकसान के साथ 16,570 अंक के पास था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 359.33 अंक (0.64 फीसदी) के नुकसान के साथ 55,566.41 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 76.85 अंक (0.46 फीसदी) गिरकर 16,584.55 अंक पर रहा.

इससे पहले सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,041.08 अंक (1.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 55,925.74 अंक पर बंद हुआ था. दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 308.95 अंक (1.89 फीसदी) की तेजी के दम पर 16,661.40 अंक पर पहुंच गया था. लंबे समय बाद ऐसा हुआ है जब बाजार ने साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरी बार बढ़त दर्ज की. पिछले सप्ताह बाजार 0.48 फीसदी मजबूती में रहा. पिछले सप्ताह लगभग हर रोज बाजार वोलेटाइल बना रहा था.

Advertisement

ग्लोबल मार्केट का ट्रेंड भी आज घरेलू बाजार को सपोर्ट नहीं कर रहा है. सोमवार को अमेरिकी बाजार मेमोरियल डे के कारण बंद रहे. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त में रहे थे. आज सारे एशियाई बाजार गिरावट में रहे. जापान का निक्की 0.27 फीसदी गिर गया तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.08 फीसदी के नुकसान में रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग स्थिर रहा, तो हांगकांग का हैंगसेंग 0.15 फीसदी गिर कर बंद हुआ.

 

Advertisement
Advertisement