scorecardresearch
 

हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की जबरदस्त लिस्टिंग 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 207 अंकों की उछाल के साथ 40,716 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 11,973 पर खुला. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 84.31 अंकों की तेजी के साथ 40,593.80 पर बंद हुआ. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आईपीओ 49 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार में तेजी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ
  • मझगांव डॉक के IPO की जबरदस्त लिस्टिंग
  • यूटीआई एमएमसी के IPO की लिस्टिंग फीकी

सकारात्मक अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आईपीओ 49 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी की लिस्टिंग फीकी रही है. 

Advertisement

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 207 अंकों की उछाल के साथ 40,716 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 11,973 पर खुला. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 271 अंकों की तेजी के साथ 40,780 पर पहुंच गया. हालांकि बाद में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया और बढ़त कम हो गई. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 84.31 अंकों की तेजी के साथ 40,593.80 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 16.75 अंक की तेजी के साथ 11,930.95 पर बंद हुआ. 

इन शेयरों में आई तेजी 

शुरुआती कारोबार में करीब 809 शेयरों में तेजी और 326 में गिरावट आई है. मेटल, बैंक, इन्फ्रा और एएफएमसी शेयरों में तेजी देखी जा रही है. बीएसई पर बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आईटीसी, पावरग्रिड, एशियन पेंट, एचसीएल, इन्फोसिस आदि शामिल रहे, जबकि लाल निशान वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी आदि रहे. 

Advertisement

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स की जबरदस्त लिस्टिंग 

देश की दिग्गज डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आईपीओ 49 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. बीएसई पर यह 216.25 रुपये और एनएसई पर 214.95 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसके इश्यू कीमत 145 रुपये ही थी. 

यूटीआई एएमसी की लिस्टिंग फीकी 

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी की लिस्टिंग फीकी रही है. इसकी लिस्टिंग इश्यू से 11.51 फीसदी कम रेट पर हुई है. बीएसई पर इसका कारोबार 490 रुपये प्रति शेयर पर शुरु हुआ, जबकि आईपीओ का इश्यू कीमत 554 रुपये था. इसी तरह एनएसई पर इसकी शुरुआती कीमत 500 रुपये थी.

पिछले हफ्ते भी बाजार में आई थी तेजी 

पिछले हफ्ते की बात करें तो अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 326.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 40,509.49 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 79.60 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,914.20 अंक पर बंद हुआ था. 


 

Advertisement
Advertisement