scorecardresearch
 

Share Market Today: लगातार चौथे दिन गिरा बाजार, पेटीएम शेयर आठ फीसदी टूटा

Share Market Today: बाजार पर अभी भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रेशर बना हुआ है. कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजार आज लगभग फ्लैट खुले और बाद में गिर गए. घरेलू बाजारों पर इन वैश्विक संकेतों का भी दबाव है.

Advertisement
X
बाजार ने की स्थिर शुरुआत (फाइल फोटो)
बाजार ने की स्थिर शुरुआत (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगातार चौथे दिन गिरा शेयर बाजार
  • फेडरल रिजर्व, ओमिक्रॉन फैक्टर हावी

फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की नीतिगत घोषणा और कोरोना के नए वैरिएंट Omicron के दबाव में शेयर बाजार (Share Market) लगातार चौथे दिन गिरावट में रहे. बाजार ने कारोबार की लगभग स्थिर शुरुआत की, लेकिन चंद मिनटों में प्रेशर हावी हो गया. इसके बाद पूरे कारोबार के दौरान बाजार दबाव से उबर नहीं पाया.

Advertisement

खुलने के चंद मिनटों बाद गिर गया बाजार

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पुराने स्तर से 78.52 अंक यानी 0.14 फीसदी मामूली बढ़कर 58,195.61 अंक पर खुला. हालांकि कुछ ही देर में यह 60 अंक से अधिक गिर गया. जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ता गया, बाजार की गिरावट गहराती चली गई. दोपहर 12 बजे के करीब सेंसेक्स 289.64 अंक यानी 0.50 फीसदी गिरकर 57,827.45 अंक पर आ चुका था. अंत में सेंसेक्स 329.06 अंक यानी 0.57 फीसदी गिरकर 57,788.03 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह निफ्टी (NSE Nifty) ने भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन कुछ ही मिनटों में करीब 30 अंक नीचे गिर गया. दोपहर में यह 91.30 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 17,233.60 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी किसी तरह 17,200 अंक के स्तर को बचाकर रख पाया. यह 103.50 अंक यानी 0.60 फीसदी गिरकर 17,221.40 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

मंगलवार को दोनों मुख्य सूचकांक गिरावट में रहे थे. सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी गिरकर 58,117.09 अंक पर और निफ्टी 43.35 अंक यानी 0.25 फीसदी गिरकर 17,324.90 अंक पर बंद हुआ था.

इन कारणों से है बाजार पर दबाव

बाजार पर अभी भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का प्रेशर बना हुआ है. कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. एशियाई बाजार आज लगभग फ्लैट खुले और बाद में गिर गए. घरेलू बाजारों पर इन वैश्विक संकेतों का भी दबाव है. बाजार फेडरल रिजर्व के निर्णय को लेकर सतर्कता बरत रहा है. बाजार को इस बात का डर सता रहा है कि फेडरल रिजर्व महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए किए गए उपायों को तेजी से समेटने वाला है.

पेटीएम को तगड़ा नुकसान, टीवीएस को लाभ

नुकसान उठाने वाली कंपनियों में पेटीएम (Paytm) का शेयर करीब आठ फीसदी गिरकर बंद हुआ. दिन में एक समय यह 13 फीसदी तक गिर चुका था. दूसरी ओर टीवीएस (TVS) 2.1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. दिन में एक समय यह 7.4 फीसदी तक चढ़ गया था. कंपनी बीएमडब्ल्यू के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली है. कंपनी के शेयरों को इस खबर से फायदा हुआ.

 

Advertisement
Advertisement