scorecardresearch
 

Share Market ने की बढ़िया वापसी, Sensex 500 अंक से ज्यादा चढ़ा, चमके मेटल स्टॉक्स

इससे पहले बुधवार के कारोबार में गिरावट में आने से पहले सेंसेक्स एक समय 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया था. हालांकि एफपीआई की भारी बिकवाली ने बाजार को फिर गिरने पर मजबूर कर दिया. बंद होने से पहले एक समय 400 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया था.

Advertisement
X
शुरुआती कारोबार में मजबूती
शुरुआती कारोबार में मजबूती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निचले स्तर पर आई खरीदारी, चमके मेटल स्टॉक्स
  • बाजार में आ रही थी लगातार गिरावट, अब रिकवरी

Stock Market Update: मेटल स्टॉक्स में बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को कारोबार में अच्छी खरीदारी हुई. इसने न सिर्फ इन स्टॉक्स की खोई चमक वापस ला दी, बल्कि बाजार को भी रिकवरी में इनसे मदद मिली. कई दिनों की लगातार गिरावट के बाद आज गुरुवार को अंतत: बाजार रिकवरी करने में सफल रहा. इस कारण बीएसई सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा मजबूत हुआ.

Advertisement

बाजार प्री-ओपन से ही अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहा था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी चढ़ा हुआ था. सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स करीब 350 अंक मजबूत हो गया और 54,050 अंक के पास पहुंच गया. हालांकि कुछ ही मिनट के कारोबार में इस बात की आशंका बढ़ गई कि कहीं आज भी बाजार तेजी न खो दे. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स की बढ़त सीमत होकर 180 अंक (0.33 फीसदी) पर आ चुकी थी और यह 53,948 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 56.75 अंक (0.35 फीसदी) चढ़कर 16,087 अंक से थोड़ा ऊपर बना हुआ था. दोपहर तक बाजार आज भी नुकसान में जा चुका था.

हालांकि बाद के कारोबार में आज बाजार फिर से वापसी करने में सफल रहा. इस सप्ताह के तीनों शुरुआती दिनों में बाजार ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन बाद में मामला पलट गया था. आज जब कारोबार समाप्त हुआ तो बीएसई सेंसेक्स 503.27 अंक (0.94 फीसदी) मजबूत होकर 54,252.53 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 144.35 अंक (0.90 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,170.15 अंक पर रहा.

Advertisement

इससे पहले बुधवार के कारोबार में गिरावट में आने से पहले सेंसेक्स एक समय 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया था. हालांकि एफपीआई की भारी बिकवाली ने बाजार को फिर गिरने पर मजबूर कर दिया. बंद होने से पहले एक समय 400 अंक से ज्यादा के नुकसान में चला गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 303.35 अंक (0.56 फीसदी) के नुकसान के साथ 53,749.26 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 99.35 अंक (0.62 फीसदी) गिरकर 16,025.80 अंक पर रहा था. सोमवार और मंगलवार को भी बाजार में यही ट्रेंड देखने को मिला था.

ग्लोबल मार्केट में आज भी मिला-जुला रुख है. कल अमेरिकी बाजार में तेजी आई थी. अमेरिकी बाजारों को देखें तो डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.60 फीसदी मजबूत होकर 32 हजार अंक के पार रहा था. इसी तरह NASDAQ Composite Index 1.51 फीसदी और एसएंडपी 500 0.95 फीसदी चढ़ा हुआ था. एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्की 0.03 फीसदी की गिरावट में है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.65 फीसदी चढ़ा हुआ है. वहीं हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 फीसदी के नुकसान में है.

 

Advertisement
Advertisement